Jodhpur: टूरिस्ट वीजा पर भारत आई यूक्रेनी महिला की मौत, हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार

टूरिस्ट वीजा पर भारत आई यूक्रेनी महिला की मौत, हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार
यूक्रेनी महिला का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार
Ad

Highlights

  • यूक्रेन की 58 वर्षीय महिला कैतरीना की जोधपुर में मौत।
  • टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं कैतरीना।
  • क्रिश्चियन महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से होगा।
  • शव को मुस्लिम प्रतिनिधि को सौंपा गया।

जोधपुर: जोधपुर (Jodhpur) में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई यूक्रेन (Ukraine) की 58 वर्षीय महिला कैतरीना (Kateryna) की मौत हो गई। क्रिश्चियन महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा।

यह घटना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। यूक्रेनी दूतावास की ओर से नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि को मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंप दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया कि मृतका कैतरीना (58) यूक्रेन की निवासी थीं। वह वर्तमान में 19 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित गौरव मिश्रा के घर पर रुकी हुई थीं। कैतरीना इससे पहले भी दो बार भारत आ चुकी थीं और इस बार वह 30 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं।

अचानक हुई मौत का विवरण

गौरव मिश्रा के अनुसार, कैतरीना 6 दिसंबर (शनिवार) की सुबह लगभग 8:30 बजे उठी थीं। उन्होंने घर में मौजूद एक बच्ची को 'गुड मॉर्निंग' कहा और फिर वापस सो गईं। सुबह 10:30 बजे तक जब वह नहीं उठीं, तो गौरव मिश्रा ने जाकर देखा। कैतरीना उस समय अचेत हालत में थीं।

उन्हें तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गौरव ने उनकी अचानक हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया।

अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं

यूक्रेनी दूतावास को कैतरीना की मौत की सूचना दी गई थी। दूतावास ने उनकी बॉडी लेने के लिए इंडियन फ्यूनरल सर्विस एजेंसी को नियुक्त किया। एजेंसी ने मुस्लिम प्रतिनिधि छोटू खान मेहर को नियुक्त किया, जिन्होंने मंगलवार को शव को रिसीव किया।

अब क्रिश्चियन महिला कैतरीना का अंतिम संस्कार जोधपुर में हिंदू रीति-रिवाज से होगा। हिंदू सेवा मंडल की ओर से जोधपुर के सिवांची गेट स्थित स्वर्गाश्रम में बुधवार सुबह 11 बजे यह अंतिम संस्कार संपन्न होगा।

दूतावास और परिवार को सूचना

गौरव मिश्रा ने कैतरीना के बेटे ओलंग को सोशल मीडिया के जरिए उनकी मां की मौत की जानकारी दी। इस दुखद घटना के बाद सभी आवश्यक कानूनी और मानवीय प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

Must Read: निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ, ऐसे उठाए इस योजना का लाभ

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :