कहीं भिड़ पड़े समर्थक: राजस्थान में मतदान के दौरान कई जगहों पर हंगामा, जयपुर में 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान में मतदान के दौरान कई जगहों पर हंगामा, जयपुर में 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ad

Highlights

राजधानी जयपुर में 2 पोलिंग बूथों पर हंगामा होने की खबरें हैं। जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सुशीलपुरा स्थित बूथ नंबर 157 पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर डाली। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। 

जयपुर | राजस्थान की जनता आज 199 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में लगी हुई है। 

जिसके लिए प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। ऐसे में प्रदेश के कुछ इलाकों में छिटपुट घटनाएं होना भी सामने आया है। 

जयपुर में 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

राजधानी जयपुर में 2 पोलिंग बूथों पर हंगामा होने की खबरें हैं। जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सुशीलपुरा स्थित बूथ नंबर 157 पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर डाली। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। 

कहीं भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच टकराव के भी समाचार है। 

इसके अलावा कई बूथों पर मतदाताओं के लिस्ट में नाम नहीं होने पर भी हंगामा होने की खबर है। 

चूरू में पार्षद प्रतिनिधि के साथ मारपीट

चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान एक मतदान केंद्र पर मारपीट होने की खबर सामने आई है। 

बताया जा रहा है कि राजकीय अंजुमन विद्यालय के पोलिंग बूथ के बाहर पार्षद प्रतिनिधि के साथ आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले।

सूची से नाम गायब, हंगामा शुरू

जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट में भी हंगामा हुआ। यहां शिवाजी नगर पोलिंग बूथ पर कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं होने के कारण हंगामा हो गया।

भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने

इसके अलावा चूरू के राजकीय बागला स्कूल में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने होकर आपस में भिड़ गए। 

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों को शांत कराया।

सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

बीकानेर में कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर मोबाइल अंदर ले जाने को लेकर विवाद हो गया और सुरक्षाकर्मियों व वोटरों आपसी झड़प के साथ धक्का-मुक्की होने की खबर है। 

बाद में सुरक्षाकर्मियों ने समझाइश और बाद में सख्ती से मामला शांत करवाया। 

Must Read: राजस्थान के सांसद की मोदी-शाह को खुली चुनौती, अभी आया हूं अकेला, नहीं मानी मांग तो भीड़ होगी साथ

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :