Highlights
मुख्यमंत्री चौहान के पीड़ित को दिए गए इस सम्मान का वीडियो सामने आया है। जिसमें सीएम चौहान बड़े आदर के साथ पीड़ित का हाथ पकड़ कर उन्हें इतनी इज्जत दे रहे हैं।
भोपाल | मध्यप्रदेश में हुए पेशाब कांड ने न सिर्फ शिवराज सिंह सरकार में तहलका मचा दिया बल्कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी करवा दी।
जिसका सीधा असर गुरुवार को देखने को मिली। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेशाब कांड पीड़ित दशमत रावत का ऐसा सम्मान किया कि हर कोई हैरान रह गया।
सीएम चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को सम्मान पूर्वक चेयर पर बैठा कर उनके पांव धोए।
जिस तरह से कोई अपने गुरू के चरण कमल धोकर उनका आशीर्वाद लेता है।
मुख्यमंत्री चौहान के पीड़ित को दिए गए इस सम्मान का वीडियो सामने आया है। जिसमें सीएम चौहान बड़े आदर के साथ पीड़ित का हाथ पकड़ कर उन्हें इतनी इज्जत दे रहे हैं।
सीएम चौहान ने पीड़ित को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया। इसके बाद खुद पीड़ित के पैर धोए, शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया और अपने हाथों से भी खाना भी खिलाया।
#WATCH | Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan meets Dashmat Rawat and washes his feet at CM House in Bhopal. In a viral video from Sidhi, accused Pravesh Shukla was seen urinating on Rawat.
— ANI (@ANI) July 6, 2023
CM tells him, "...I was pained to see that video. I apologise to you.… pic.twitter.com/5il2c3QATP
सीएम ने मांगी माफी
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड पीड़ित दशमत का न सिर्फ आदर-सत्कार किया बल्कि उनसे माफी भी मांगी।
एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि मन दुखी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है!
आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
बता दें कि, पेशाब कांड के आरोपी पर शिवराज सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद गृहमंत्री ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया।
#WATCH | Madhya Pradesh | The accused of Sidhi viral video, Pravesh Shukla was taken for medical test on 5th July after he was arrested late at night.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 6, 2023
(Video: Viral video) pic.twitter.com/lUjkQqO5We
5 जुलाई को आरोपी गिरफ्तार, धक्के मारते हुए ले गई पुलिस
पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने 5 जुलाई को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे दिन उसके घर पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई और आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए उसे धक्के मारते हुए मेडिकल के लिए ले जाया गया।