मेडम को मनाने में जुटी भाजपा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगी वसुंधरा राजे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगी वसुंधरा राजे
Vasundhara Raje
Ad

Highlights

वसुंधरा राजे पार्टी की बड़ी सभाओं को छोड़कर राज्य इकाई की बैठक में शामिल नहीं हो रही थी, जो पार्टी के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ था, क्योंकि आज भी राजे के पास बहुत बड़ा जन समर्थन मौजूद है। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे लगता है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को मनाने की कवायद भी बढ़ती जा रही है। 

हालांकि, इस बार होने जा रहे विधानसभा चुनावों में वे अपनी भूमिका को लेकर अभी भी असमंजस में है। जिसके चलते भाजपा कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता कम ही देखी जा रही है। 

वसुंधरा राजे पार्टी की बड़ी सभाओं को छोड़कर राज्य इकाई की बैठक में शामिल नहीं हो रही थी, जो पार्टी के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ था, क्योंकि आज भी राजे के पास बहुत बड़ा जन समर्थन मौजूद है। 

ऐसे में भाजपा भी उनकी नाराजगी को भांपते हुए उसे दूर करने के प्रयासों में लगी हुई है। 

अब भाजपा ने राजे को एक परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी सौंपकर कुछ हद तक उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया है।

राजस्थान में गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने नया प्लान तैयार किया है। जिसके तहत वह प्रदेश की चारों दिशाओं से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है।

इस तरह से भाजपा ने दोहरा रास्ता निकालते हुए एक ओर गहलोत सरकार पर हमले का प्रयास किया है तो वहीं दूसरी ओर  वसुंधरा राजे को इस यात्रा की अगुवाई का जिम्मा देकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है।

भाजपा की इस पहली यात्रा को वसुंधरा राजे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ऐसा रहेगा परिवर्तन यात्राओं का कार्यक्रम

- 2 सितंबर से भाजपा अपनी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करेगी जिसका आगाज रणथंम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होगा।

- 3 सितंबर को रामदेवरा से शुरू होगी जिसे प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।

- 4 सितंबर को बेणेश्वर धाम से शुरू होगी जिसे गजेंद्र सिंह शेखावत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे।

- 5 सितंबर को गोगामेड़ी हनुमानगढ़ से शुरू होगी जिसे सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाएंगे। 

इस तरह से पार्टी चारों दिशाओं से यात्रा का आगाज धार्मिक स्थलों से करेगी। इन चारों यात्राओं का समापन जयपुर में 25 सितंबर को धानक्या में बड़ी रैली के साथ होगा जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। 

Must Read: चुनाव प्रसार के अंतिम दिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह बोले आज तक मोदी जैसा पीएम नहीं देखा, कुर्सी की गरिमा भी नहीं रखी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :