Jalore Sirohi Loksabha: नर्मदा का जल लाकर जालोर में पानी की समस्या दूर करेंगे: वैभव गहलोत

नर्मदा का जल लाकर जालोर में पानी की समस्या दूर करेंगे: वैभव गहलोत
Ad

Highlights

वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस जनकल्याण की सोच रखने के कारण आमजन की पार्टी है। पिछली कांग्रेस सरकार ने जनता को स्वस्थ रखने के लिए चिंरजीवी योजना की सौगात दी, मुफ्त में राशन किट दी और भी कई अच्छी योजनाएं चलाई।

जालोर, 28 मार्च, | “जालोर लोकसभा क्षेत्र में पानी की विकट समस्या है और इसे दूर करने के लिए नर्मदा का जल लाने के साथ-साथ जवाई बांध से भी पानी दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है जालोर का पिछड़ापन दूर होगा और यहां विकास का पहिया घूमेगा।

इसके लिए सभी 36 कौमों का हमें साथ मिलेगा।“ यह कहना है, जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत का। वे गुरुवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनदर्शन एवं संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान वैभव ने पादरली के श्री चामुण्डा माताजी मन्दिर और कवराड़ा के बाबा रामदेव जी मंदिर में दर्शन किए।

उन्होंने इस दौरे में रोडला, भूती, कंवला, वलदरा, बिठूडा, चरली सहित 50 से अधिक गांवों के लोगों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने संतजनों, प्रबुद्धजनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की।

दौरे के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी वैभव के साथ जनसंपर्क करते नजर आए। गौरतलब है वैभव गहलोत शुक्रवार 29 मार्च को भी आहोर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क करेंगे। 

कांग्रेस ने विकास का काम किया, भाजपा ने उपेक्षा की
वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस जनकल्याण की सोच रखने के कारण आमजन की पार्टी है। पिछली कांग्रेस सरकार ने जनता को स्वस्थ रखने के लिए चिंरजीवी योजना की सौगात दी, मुफ्त में राशन किट दी और भी कई अच्छी योजनाएं चलाई।

अब उन्हें भाजपा बंद कर रही है। कांग्रेस शासन में ही आहोर को नगरपालिका और भाद्राजून को तहसील बनाया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देते हुए इस क्षेत्र के 10वीं कक्षा के 30 स्कूलों को 12वीं तक क्रमोन्नत किया गया, वहीं 10 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए। 

भाजपा के सांसद क्षेत्र के विकास में विफल रहे
वैभव ने कहा कि बीते 20 साल में भाजपा के सांसद यहां विकास नहीं करा पाए। यहां पानी, ट्रेन, रोजगार से जुड़ी बड़ी समस्याएं हैं, लेकिन भाजपा सांसद उनके समाधान के लिए धरातल पर काम नहीं करा पाए। डबल इंजन की सरकार होते हुए भी वे विफल रहे हैं। आम जनता इस बारे में अच्छी तरह जानती है।

Must Read: झोलाछाप को भनक लगते ही मेडिकल छोड़ भागा, टीम ने क्लिनिक को सीज कर दिया

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :