बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का दंगल: पहलवान बोले- 15 जून तक समाधान नहीं तो... भूल जाओ एशियन गेम्स!

पहलवान बोले- 15 जून तक समाधान नहीं तो... भूल जाओ एशियन गेम्स!
wrestlers protest
Ad

Highlights

पहलवानों की महापंचायत में फैसला हुआ कि अगर सरकार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर 15 जून तक कोई निर्णय नहीं लेती है तो एशियन गेम्स खटाई में पड़ सकता है।
पहलवानों ने ये भी कहा कि, अब 15 जून के बाद आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

नई दिल्ली | Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महांसघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर से दंगल छिड़ गया है।

पहलवानों के समर्थन में शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत का आयोजन हुआ।

जिसमें सभी ने पहलवानी दिखाते हुए सरकार को 15 जून तक का अल्टीमेटम दे दिया। 

इस महापंचायत में फैसला हुआ कि अगर सरकार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर 15 जून तक कोई निर्णय नहीं लेती है तो एशियन गेम्स खटाई में पड़ सकता है।
पहलवानों ने ये भी कहा कि, अब 15 जून के बाद आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

जब मुद्दा सुलझेगा तब खेलेंगे एशियन गेम्स

पहलवान साक्षी मलिक ने महापंचायत में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि, बृजभूषण सिंह बाहर रहेगा तो डर का माहौल बना रहेगा।

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पहले गिरफ्तार करो, फिर जांच करो।

हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है। हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा।

महापंचायत में फैसला लिया गया कि सरकार 15 जून तक कोई निर्णय नहीं लेती है तो आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

क्या बोले बजरंग पुनिया ?

आज हुई महापंचायत के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि ये बहन बेटियों की मान सम्मान की बात है।

हम इस आंदोलन में कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं। 15 जून तक समाधान नहीं निकला तो फिर से जंतर मंतर पर धरना होगा।

पुनिया ने कहा कि दावा किया कि सभी खाप पंचायतें और किसान संगठन पहलवानों के अगले फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 

सब हमारे साथ है। हमारा आंदोलन बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक चलता रहेगा। 

Must Read: देश की बेटियों ने सोने पर लगाया निशाना, PM मोदी बोले-  बधाई हो चैंपियंस

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :