सिरोही। शहर में सारणेश्वरजी रोड स्थित दूधिया तालाब में शनिवार सुबह युवक का शव तैरता मिला। जिसके मुंह से खून बह रहा था और तालाब के पुलिया पर भी खून के धब्बे मिले। मृतक की पहचान सिरोही की शाहजी की बाडी काॅलोनी निवासी रणजीत प्रजापत के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दूधिया तालाब में युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ जाब्ते के साथ दूधिया पहुंचे तथा गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया और सिरोही अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
जिस जगह पुलिस को शव मिला उसके पास ही सर्विस लाइन से लगती पुलिया के ऊपर एक जगह बिखरे हुए खून के निशान मिले है, जिसे देखकर पुलिस हत्या का शक जताया है।
इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में ही कुछ कह सकेगी। थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए युवक के चेहरे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की।
इसके बाद शव की शिनाख्त शाहजी की बाड़ी निवासी रणजीत कुमार (45) पुत्र गणेशाराम प्रजापत के रूप में हुई। शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी और आगे की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि इसी दूधिया तालाब में कोतवाली पुलिस को 12 नवंबर की दोपहर बाद करीब 3ः30 बजे एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान आज दिन तक नहीं हो सकी।
दूधिया के पास मिले खून के धब्बे, पिता व भाईयों की हो चुकी मौत
पुलिस के अनुसार दूधिया तालाब में जहां में रणजीत प्रजापत का शव तैरता मिला उसके बाद ही पुलिया की दीवार पर खून के धब्बे मिले हैं।
खून के धब्बे और शव पर चोट के निशान देखकर हत्या का मामला लग रहा है। मृतक रणजीत प्रजापत के पिता गणेशाराम रिटायर्ड शिक्षक थे, जिनकी मौत हो चुकी है। बडे भाई चंपत और छोटे भाई प्रहलाद की भी मौत हो चुकी है। रणजीत का तलाक हो चुका है और पत्नी और बेटी अलग रहते हैं।
yu