शादी-ब्याह का आनंद मातम में बदला: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, परिवार के दो बच्चों की मौत, कई लोग घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, परिवार के दो बच्चों की मौत, कई लोग घायल
Ad

Highlights

शादी समारोह में शामिल होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और कई चोटिल हो गए। 

जयपुर |  राजस्थान में चुनावी शोर भले ही थम गया हो, लेकिन शादी-ब्याह की शहनाईयों की गूंज लगातार जारी है। 

प्रदेश में लगभग सभी मैरिज गार्ड्ंस विवाह समारोह के चलते हाउसफुल है। 

हालांकि, शादी ब्याह की भागमभाग के चलते हादसों में भी इजाफा देखा जा रहा है। अब राजधानी जयपुर के दूदू में भीषण सड़क हादसा हो गया है।

यहां बीती रात शादी समारोह में शामिल होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और कई चोटिल हो गए। 

दूदू थानाधिकारी के अनुसार, रविवार शाम को माधोपुरा का रहने वाले एक परिवार के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर महत गांव में शादी समारोह में एक थे। 

शादी अटेंड करने के बाद वे वापस अपने गांव माधोपुरा लौट रहे थे। तभी उनके गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ही यह हादसा हो गया। 

कार को जगह देने के चक्कर में पलट गई ट्रॉली

बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे मार्ग में एक कार को साइड देने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। 

जिसके चलते उसमें सवार लोग उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

शोर-शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और बड़ी मशक्कत के बाद सभी को ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाहर निकाला।

हादसे में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से दूदू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। बाकी चार घायलों का उपचार किया जा रहा है। 

पोकरण में ऊजला गांव में वाहन की टक्कर से 2 की मौत

वहीं दूसरी ओर, प्रदेश के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के ऊजला गांव में भी एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो जातरुओं की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि गुजरात के मेहसाणा जिले में आने वाले नागलपुर से पैदल जातरुओं का जत्था बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आ रहा था।

तभी ऊजला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे 2 जातरुओं को टक्कर मार दी, जिसमें नागलपुर निवासी दिनेशभाई (40) व भीखी बहिन (60) की मौके पर ही मौत हो गई। 

Must Read: जनसभा अरविंद केजरीवाल की, दिखाई दे रहे अशोक गहलोत

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :