भीलवाड़ा में भीषण एक्सीडेंट: माता-पिता, बेटा-बहू सबकी मौत, परिवार में अकेली बची 3 साल की मासूम, श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे थे

माता-पिता, बेटा-बहू सबकी मौत, परिवार में अकेली बची 3 साल की मासूम, श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे थे
Ad

Highlights

भीषण सड़क हादसा भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर आज सुबह हुआ है। एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जिनमें माता-पिता, बहू-बेटा शामिल हैं। हादसे में सिर्फ एक 3 साल बच्ची जिंदा बची है, जिसे हल्की चोट आई हैं और उसका उपचार चल रहा है। 

भीलवाड़ा | Bhilwara Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक पूरा परिवार खत्म हो गया। अगर कोई सुरक्षित बचा तो वह है 3 साल की मासूम बच्ची।

ये भीषण सड़क हादसा भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर आज सुबह हुआ है। 

एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जिनमें माता-पिता, बहू-बेटा शामिल हैं। 

हादसे में सिर्फ एक 3 साल बच्ची जिंदा बची है, जिसे हल्की चोट आई हैं और उसका उपचार चल रहा है। ये सभी लोग मसूदा के रहने वाले बताए गए हैं। 

परिवार पर ऐसे बरपा कहर

जानकारी के अनुसारी, मंगलवार सुबह ये परिवार अजमेर से नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। 

किसी को भी नहीं पता था कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है। इनकी कार की भीलवाड़ा पुर थाना क्षेत्र के पांसल चौराहे पर एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

ये टक्कर इतना भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग उसमें फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। 

टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार और...

अपुष्ट खबरों के अनुसार, ये बात भी सामने आ रही है कि कार का अचानक से टायर फट गया, जिसके चलते परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को फांदती हुई सड़क के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। 

इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। 

अमेरिका से बेटे-बहू को खींच लाई मौत 

मृतकों के परिजन ने बताया कि मृतक राधेश्याम खंडेलवाल रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे और अभी डेयरी का संचालन करते थे। 

उनका बेटा मनीष खंडेलवाल, बहू याशिका व तीन साल की बेटी कियाअमेरिका में रहते थे। हाल ही में वे राजस्थान में घर आए हुए थे।

Must Read: चुनाव से पहले भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा किसान माधुराम, मानहानि का केस दर्ज करवाया

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :