Highlights
दिल्ली में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने बीते 20 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई जो बीते 20 साल में किसी भी एक दिन में हुई बारिश में सबसे ज्यादा है।
नई दिल्ली | देश राजधानी दिल्ली में मानसून इतना मेहरबान हुआ कि 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
अब मानसून ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन इससे दिल्ली सरकार परेशानी में आ गई।
भारी बारिश के चलते दिल्ली पानी-पानी हो गई और दिल्लीवासी छैई-छप-छैई करना भूल गए।
शहर में भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
जिसके चलते केजरीवाल सरकार अलर्ट मोड़ आ गई है। सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने बीते 20 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई जो बीते 20 साल में किसी भी एक दिन में हुई बारिश में सबसे ज्यादा है।
All Delhi ministers and Mayor will inspect areas where people are facing problems due to waterlogging following heavy rainfall in the city. Officers of all departments have been instructed to be on the ground: CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/G8rSvrmrDd
— ANI (@ANI) July 9, 2023
संडे की छुट्टी रद्द
दिल्ली में भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न नजर आ रहे हैं।
लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों को कई तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि बारिश जनित हादसों के चलते राजस्थान में 4 तो केरल में 8 लोगों की मौत हो गई है।
ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए संडे की छुट्टी को रद्द कर दिया है और प्रशानिक अधिकारियों को मोर्चा संभालने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां लोग बारिश के कारण भरे पानी में जूझ रहे हैं।
सीएम केजरीवाल के आदेश के बाद दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारी अब फील्ड में उतर गए है।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली वालों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
गौरतलब है कि देशभर में अभी मानसून अपने पूरे शबाब पर है। जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जमकर बारिश हो रही है।
कई राज्यों में भारी बारिश आसमानी आफत बनकर टूट रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी देश के 23 राज्यों गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में भी आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।