जयपुर | वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के वन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा घटना के समय नहीं पहुंचने की शिकायत की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने जांच में दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
वन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के वन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं होना दुखद है। वर्ष 2023-24 में बर्डोद और खापरिया वन क्षेत्र में दो आगजनी की घटनाएं हुईं।
विधायक जसवंत सिंह यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बहरोड़ में वन मंडल अलवर में गत 2 वर्षों में आग लगने की घटनाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में वन क्षेत्र बर्डोद में 50,000 रुपये की लागत से फायर लाइन बनाई गई है तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी 50,000 रुपये की फायर लाइन प्रस्तावित है।
इस घोषणा से यह स्पष्ट है कि सरकार वन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और इन घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। वन राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            