मानसून मेहरबान: बीसलपुर बांध का बढ़ रहा जलस्तर, फिर से खोलने पड़ सकते हैं गेट

बीसलपुर बांध का बढ़ रहा जलस्तर, फिर से खोलने पड़ सकते हैं गेट
Bisalpur Dam
Ad

Highlights

प्रदेश के तीन बड़े जिलों को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) भी इस बार भी छलकने को आतुर दिख रहा है। प्रदेश और बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते बांध में पानी की निरंतर आवक हो रही है...

जयपुर | Bisalpur Dam News: इन दिनों राजस्थान में मानसून 2023 अपने पूरे शबाब पर है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर बना हुआ है। 

प्रदेश के अधिक तर जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं तो कई बांधों पर चादर भी चलने लगी है। 

गौरतलब है कि, मानसून से पहले ही अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक देने के बाद राजस्थान में प्रवेश कर जोरदार बारिश का दौर चलाया था जिसके चलते पहले ही बाड़मेर, जालोर, सिरोही आदि जिलों में तालाब और बांध लबालब हो गए थे।

अब रही सही कसर मानसून पूरी करता दिख रहा है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर ये भी है कि प्रदेश के तीन बड़े जिलों को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) भी इस बार भी छलकने को आतुर दिख रहा है।

प्रदेश और बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते बांध में पानी की निरंतर आवक हो रही है। जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

अब रोजाना बांध में जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ बांध के लबालब होने की उम्मीद बढ़ती जा रही है। 

इस समय बांध का बढ़कर 313.62 आरएल मीटर पहुंच गया है। ऐसे में उम्मीद है कि बांध 7वीं बार झलकेगा।

बीसलपुर बांध कब-कब हुआ ओवरफ्लो 

- 2004 में पहली बार बीसलपुर बांध के गेट खोले गए। 

- 2006 में दूसरी बार बांध के गेट खोल 43 टीएमसी पानी की निकासी की गई।

- 2014 में भी बांध के गेट खोले गए और 11 टीएमसी पानी छोड़ा गया।

- 2016 में बांध के गेट खोल 135 टीएमसी का निकास किया गया।

- 2019 में बांध में इतना पानी आया कि महीने भर से भी ज्यादा दिनों तक बांध के चार फिर दो गेटों को खोला गया। 

- 2022 में पहला मौका था कि जब बांध के सभी 18 गेट खोलने पड़े थे।

Must Read: डांस फ्लोर के बाद अब राजस्थान के सियासी फ्लोर पर उतरने का ऐलान, किस पार्टी से होंगी खड़ी

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :