भावुक हुए गहलोत, मिलने पहुंचे अस्पताल: मौत से जंग लड़ रहे 5 साल के मासूम ने लिखा- मैं नन्ही पलकों से आपका इंतजार करूंगा, मुख्यमंत्री जी

मौत से जंग लड़ रहे 5 साल के मासूम ने लिखा- मैं नन्ही पलकों से आपका इंतजार करूंगा, मुख्यमंत्री जी
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  जयपुर के जेकेलोन अस्पताल (JK Lone Hospital) पहुंचकर वहां भर्ती 5 साल के मासूम दिव्यांशु से मिले और उसकी कुशलक्षेम ली।  सीएम गहलोत ने कैंसर पीड़ित दिव्यांशु को उसके जन्मदिन का प्यारभरा तोहफा दिया।

जयपुर ।  ब्रेन ट्यूमर से मौत की जंग लड़ रहा 5 साल का मासूम.... बस अब एक ही ख्वाहिश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संग मनाऊं जन्मदिन...

सीएम को लिख डाला एक भावुक पत्र... सीएम भी दौड़ पड़े मिलने।

जी हां, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  जयपुर के जेकेलोन अस्पताल (JK Lone Hospital) पहुंचकर वहां भर्ती 5 साल के मासूम दिव्यांशु से मिले और उसकी कुशलक्षेम ली। 

सीएम गहलोत ने कैंसर पीड़ित दिव्यांशु को उसके जन्मदिन का प्यारभरा तोहफा दिया। 

बच्चे ने लिखा था बेहद भावुक पत्र

मुख्यमंत्री जी, मैं दिव्यांशु हूं। मेरी उम्र 5 साल है। मैं ब्रेन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित हूं। जेके लोन अस्पताल में मौत से लड़ रहा हूं।

मेरी इच्छा है कि मैं 18 जून को आने वाला मेरा जन्मदिन आपके साथ मनाऊं।

इसलिए मैं नन्ही पलकों से आपका इंतजार करूंगा।

मासमू दिव्यांशु का इतना मासूमियतभरा पत्र पढ़कर कोई भी भावुक हो जाए।

ऐसे में जब यह पत्र सीएम ने पढा तो उनके कदम भी खुद ही बच्चे से मिलने के लिए दौड़ पड़े।

सीएम गहलोत दिव्यांशु से मिलने रविवार शाम को जेकेलोन अस्पताल पहुंच गए। हालांकि नन्हा दिव्यांशु तो आईसीयू के बेड पर बेहद शांत से नींद में था।

लेकिन वहां मौजूद बच्चे के परिजन भावुक हो गए।

मुख्यमंत्री ने दिव्यांशु के पिता से बातचीत की और सरकार से इलाज के लिए पूरी मदद का आश्वासन भी दिया।

खंडेला तहसील के रानीपुरा गांव निवासी मासूम बच्चे के पिता राजेंद्र कुड़ी ने बताया कि दुल्हेपुरा में 9 जून को राहत शिविर में सीएम पहुंचे थे।

तब सीएम को दिव्यांशु का पत्र सौंपा गया था। 

ब्रेन और सांस नली की हुई सर्जरी 

पिता ने बताया कि बच्चे के इलाज में 5 मई को दिव्यांशु को कैंसर होने का पता चला। इसके बाद अगले दिन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी ब्रेन और सांस नली की सर्जरी हुई थी। 

जिसमें अब तक 4 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। चिरंजीवी से महज 80 हजार की मदद मिली थी।

सीएम ने दिए उचित इलाज और देखभाल निर्देश

मासूम बच्चे को इस हालत में देखकर मुख्यमंत्री अपने जज्बात नहीं रोक पाए और भावुक हो गए। सीएम ने उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

सीएम गहलोत ने अस्पताल के चिकित्सकों को दिव्यांशु के उचित इलाज और देखभाल करने के निर्देश दिए।

ट्वीट कर बोले सीएम 

सीएम गहलोत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- सीकर दौरे पर मुझे दिव्यांशु का एक भावुक पत्र मिला था। इस पत्र में कैंसर पीड़ित बालक दिव्यांशु ने अपनी भावनाएं लिखीं थीं और मेरे साथ जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की। 

बेटे दिव्यांशु की जन्मदिन हमारे साथ मनाने की सद्भावना व निश्छल स्नेह के अनुपम उपहार के आगे किसी अन्य उपहार की तुलना नहीं की जा सकती है। इसलिए जेके लोन हॉस्पिटल जाकर दिव्यांशु से उनके जन्मदिन पर मुलाकात की। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको, आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं आप सब भी दिव्यांशु के लिए दुआ कीजिए।

Must Read: सचिन पायलट के गढ़ में अशोक गहलोत भी साथ

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :