दलित बेटी के लिए घमासान: करौली पहुंची दीया कुमारी, जयपुर में एबीवीपी ने किया विधानसभा कूच, पुलिस ने बरसाई लाठियां

करौली पहुंची दीया कुमारी, जयपुर में एबीवीपी ने किया विधानसभा कूच, पुलिस ने बरसाई लाठियां
Ad

Highlights

करौली में सांसद किरोड़ी लाल मीणा इस मामले को लेकर कल से ही धरना देकर बैठे हैं ऐसे में उनका साथ देने के लिए जयपुर सांसद दिया कुमारी, सांसद रंजिता कोली, सुमन शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, बीजेपी जिला अध्यक्ष डिकोलिया भी धरना स्थल पर मौजूद रहे।

जयपुर | Dalit Girl Murder Case : राजस्थान के करौली जिले में दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद गोली मारकर हत्या और एसिड डालकर कुएं में फेंकने की वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है।

इस मामले को लेकर अब राजस्थान की राजनीति भी गरमा गई है। जिसका असर करौली जिले से लेकर राजधानी जयपुर की सड़कों तक देखने को मिला।

जहां एक और करौली में सांसद किरोड़ी लाल मीणा इस मामले को लेकर कल से ही धरना देकर बैठे हैं ऐसे में उनका साथ देने के लिए आज जयपुर सांसद दिया कुमारी, सांसद रंजिता कोली, सुमन शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, बीजेपी जिला अध्यक्ष डिकोलिया भी धरना स्थल पर मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर, दलित युवती हत्याकांड मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जमकर विरोध किया और पुलिस के डंडे खाए।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने पहुंचे। सभी छात्र और कार्यकर्ता ग्रेटर नगर निगम पर इकट्‌ठा हुए और विधानसभा की ओर कूच किया।

विधानसभा की ओर बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें सवाई मानसिंह स्टेडियम के दक्षिण द्वार पर ही बैरिकेडिंग पर रोक दिया।

ऐसे में कार्यकर्ता दंडवत होकर विधानसभा तक पहुंचने की मांग करते दिखे। 

लेकिन जब उनकी बात नहीं मानी गई तो उन्होंने जबरन विधानसभा की ओर जाने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है। पुलिस ने 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।

इस मामले को लेकर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने गहलोत सरकार के प्रति गुस्सा जताते हुए कहा कि राजस्थान में बदमाश बेखौफ लूट, चोरी, रेप और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आंख बंद कर अपनी सत्ता बचाने में जुटे हुए हैं। 

करौली में दलित बेटी के साथ रेप कर हत्या कर दी गई और  पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने के बजाए उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर लाठियां बरसाई गईं।

उन्होंने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता आखिरी सांस तक दलित बेटी के हक की लड़ाई को लड़ते रहेंगे। हम फिर से दलित बेटी के लिए विधानसभा का घेराव करेंगे।

Must Read: दिल्ली में आज होगा फुल-फाइनल फैसला, पीसीसी का हो सकता है विस्तार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :