Rajasthan: जयपुर में अतिवृष्टि का असर

जयपुर में अतिवृष्टि का असर
इंद्रजीत सिंह ने जलभराव प्रभावित आवासीय योजनाओं का दौरा किया
Ad

Highlights

आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को राजधानी के जलभराव प्रभावित आवासीय योजनाओं का दौरा किया। उन्होंने मानसरोवर, प्रताप नगर सेक्टर-26 और कुंदनपुरा की योजनाओं का निरीक्षण किया। सिंह ने अधिकारियों को जलभराव रोकने के लिए नालों की सफाई और परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी तकनीकी कार्मिकों को अपने क्षेत्रों का गहन निरीक्षण करने और मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मंडल के प्रमुख अभियंता और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

जयपुर । अतिवृष्टि और जलभराव से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को राजधानी में जलभराव प्रभावित आवासीय योजनाओं का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जन आवास योजना प्रताप नगर सेक्टर- 26, कुंदनपुरा के गंगा मार्ग स्थित ध्वलगिरि आवास योजना सहित मानसरोवर व अन्य इलाकों की आवासीय योजनाओं का निरीक्षण किया।


 
आवासन आयुक्त ने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति ना बने इसके लिए नालों को दुरुस्त रखने सहित सभी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने वर्तमान में जारी परियोजनाओं के काम में तेजी लाने एवं सामुदायिक भवनों का कार्य भी पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

 सिंह ने बताया कि वर्तमान में अतिवृष्टि की परिस्थितियों के चलते मंडल के समस्त तकनीकी कार्मिकों को अपने जोन के अधीनस्थ क्षेत्र का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए जल निकासी संबंधी जरूरी व्यवस्थाएं एवं इंतजाम दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिकों को आगामी आदेशों तक मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं।
 
निरीक्षण के दौरान मंडल के मुख्य अभियंता (प्रथम) अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, संबंधित उप आवासन आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Must Read: कांग्रेस को झटका देकर ये सब आए BJP में

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :