Highlights
सीएम गहलोत हर रोज प्रदेशवासियों को सौगात पर सौगात देते दिख रहे हैं। प्रदेश की महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन का तोहफा देने के साथ ही गुरूवार को सीएम गहलोत ने 100 यूनिट बिजली फ्री बिजली के बाद अब बिजली बिल पर से फ्यूल सरचार्ज को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
जयपुर | लगता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की ठान रखी हैं।
सीएम गहलोत हर रोज प्रदेशवासियों को सौगात पर सौगात देते दिख रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से बड़ी सौगात दे दी है।
प्रदेश की महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन का तोहफा देने के साथ ही गुरूवार को सीएम गहलोत ने 100 यूनिट बिजली फ्री बिजली के बाद अब बिजली बिल पर से फ्यूल सरचार्ज को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
सीएम गहलोत की इस घोषणा के साथ ही राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को अब कम बिजली का बिल चुकाना होगा।
सीएम गहलोत ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए फ्री स्मार्टफोन लॉंन्चिंग कार्यक्रम के दौरान बिजली बिल पर से फ्यूल सरचार्ज को हटाने की घोषणा की।
इस योजना की जद में आने वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। इसका भुगतान राज्य सरकार करेगी।
इस दौरान सीएम कहा कि फ्यूल सरचार्ज के लिए बिजली कम्पनियों को अब राजस्थान सरकार की ओर से करीब 2500 करोड़ रुपए अदा किए जाएंगे।
पहले की थी 50 यूनिट फिर 100 यूनिट बिजली फ्री
आपको बताना चाहेंगे कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने इससे पहले 50 यूनिट और फिर 100 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा की थी।
हालांकि इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं से सरचार्ज और सेस वसूला जा रहा था।
किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली फ्री
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तो किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली फ्री कर रखी है।
राजस्थान के किसानों के 2000 यूनिट तक के बिजली बिल का भुगतान राज्य सरकार कर रही है। वहीं, अब फ्यूल सरचार्ज से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगा।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            