उदयपुर: उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम और जिले के तीन थाना पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया और नाकेबंदी कर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
पुलिस ने गोगुंदा, पानरवा और प्रताप नगर क्षेत्र में नाकेबंदी की और वाहनों की तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप करीब एक हजार कार्टून शराब जब्त की गई। पकड़ी गई शराब में देसी और अंग्रेजी दोनों प्रकार की शराब शामिल हैं।
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि जब्त की गई शराब हरियाणा निर्मित है, जिसकी सप्लाई गुजरात राज्य में होने वाली थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
उदयपुर के समीप सलूंबर क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव होने की तैयारी है, जिसके चलते उदयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। गोयल ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त तीन वाहनों को भी जब्त किया है, जिसमें दो ट्रक और एक कार शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहाँ से लाई गई थी और गुजरात में इसे कहाँ ले जाया जाना था।
गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी है, और हरियाणा से गुजरात जाने के लिए उदयपुर जिले से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए उदयपुर पुलिस सतर्क है और लगातार कार्यवाही जारी रखेगी।
उदयपुर से चेतन कुमार की रिपोर्ट