Highlights
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को खरनाल मेले की सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से खींवसर से ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
नागौर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम शुरू हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर से हुंकार भरी तो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी जनसभा करते हुए अपने बुलंद हौंसले दिखा दिए हैं।
हनुमान बेनीवाल ने न सिर्फ जनसभा को संबोधित किया बल्कि वे किस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं इसके भी संकेत दे दिए हैं।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमें तेजाजी के आदर्शों को समाज में स्थापित करना है। एक हजार वर्ष पूर्व तेजाजी ने गौ रक्षा के लिए बलिदान देते हुए हमें जो संदेश दिया, वो आज भी प्रेरित करता है।
यहां से चुनाव लड़ने के संकेत
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को खरनाल मेले की सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से खींवसर से ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि नारायण बेनीवाल ने विधायक बनने के बाद हर व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल होने का प्रयास किया, लेकिन नारायण सीधा ज्यादा है और आपको सीधा नहीं टेढ़ा विधायक पसंद है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैं सब समझता हूं आपको मेरे जैसा नेता चाहिए और मुझे आप जैसी जनता चाहिए। आपका टेस्ट मुझे पता है।
बता दें कि नारायण बेनीवाल भी हनुमान बेनीवाल के भाई हैं और हनुमान बेनीवाल ने 2019 में सांसद बनने के बाद अपने छोटे भाई नारायण बेनीवाल को चुनाव लड़ाकर इस सीट से विधायक बनाया था।
अब फिर से विधानसभा चुनाव आ गए हैं। ऐसे में लोगों के मन में और सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएंगे और अगर मैदान में उतरेंगे तो कौनसी सीट से उतरेंगे।
सोमवार को खरनाल मेले की सभा में उन्होंने खींवसर से वापस विधायक का चुनाव लड़ने के संकेत तो दे दिए हैं।
लेकिन अब सवाल ये भी उठ गया है कि यदि वो खींवसर से चुनाव लड़ेंगे तो उनके भाई नारायण बेनीवाल का क्या होगा।
नारायण बेनीवाल फिर कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे।