ये कारण आया सामने: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच  महा-मुकाबला

15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच  महा-मुकाबला
IND vs PAK
Ad

Highlights

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच नहीं खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। 

नई दिल्ली | सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच नहीं खेला जाएगा।

क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। 

घबराईए मत! ये महामुकाबला अब 15 अक्टूबर के बजाए किसी दूसरी तारीख को खेला जाएगा। 

इस महामुकाबले की तारीख बदली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाक मैच की बदली तारीख का आज औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। 

14 अक्टूबर को हो सकता है मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत-पाक मैच की तारीख भी सामने आ चुकी है। जिसके अनुसार, अब 15 अक्टूबर को खेला जाने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

हालांकि अभी बीसीसीआई या आईसीसी द्वारा इसकी औपचारिक घोषणा किया जाना बाकी है। 

क्या कारण हो सकते हैं तारीख बदलने के ?

अब सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि, इस महामुकाबले की तारीख बदलने के क्या कारण हो सकते हैं ?
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की माने तो 15 अक्टूबर को नवरात्रि पड़ रही है। इस कारण वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख बदली जा रही है।

जिसे 15 अक्टूबर के बजाय अब 14 अक्टूबर किया जाएगा।

ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने की जरूरत कतई नहीं है, क्योंकि दोनों टीमें आमने-सामने तो होंगी, बस तारीख बदल जाएगी। 

कब से शुरू हो रहे हैं वर्ल्ड कप मैच ?

वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। 

टूर्नामेंट के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं। 

टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

टीम इंडिया अपने इस महाअभियान की शुरुआत चेन्नई में 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। 

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

Must Read: सूर्यकुमार बने ’गोल्डन डक’, लगातार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app