भारत टी20 विश्व कप टीम 2024: टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का एलान , गिल और रिंकू टीम का हिस्सा नहीं ; पंत-सैमसंग विकेटकीपर

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का एलान , गिल और रिंकू टीम का हिस्सा नहीं ; पंत-सैमसंग विकेटकीपर
भारत टी20 विश्व कप टीम 2024
Ad

Highlights

  • टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को भी जगह मिली है |
  • ऋषभ पंत और शिवम दुबे पर भी बीसीसीआई ने भरोसा जताया है |
  • केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है |
  • गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व में डाला गया | 

टी-20 वर्ल्डकप | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है ऐसे में आज बीसीसीआई ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को भी जगह मिली है ऋषभ पंत और शिवम दुबे पर भी बीसीसीआई ने भरोसा जताया है टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है, वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs Sanju Samson) को भी जगह दी गई है चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है |

मोहम्मद सिराज भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम में सिराज को बाहर रखा था लेकिन बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल किया है टीम में हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं  ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा

ग्रुप बी और ग्रुप-डी में हैं 3 मजबूत टीमें

टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में 5-5 टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में शामिल हैं। न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ग्रुप-बी में हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-सी का हिस्सा हैं। जबकि ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ बांग्लादेश भी है।

कनाडा और अमेरिका के बीच होगा ओपनिंग मैच

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच डालास में होगा। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे।

Must Read: पंकज सिंह: एक तेज गेंदबाज जिसके कद से बल्लेबाज खौफ खाते थे

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :