Highlights
भारतीय क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में बिना बैटिंग किए ही अफगानिस्तान को हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमा लिया है।
नई दिल्ली | Asian Games 2023: चीन की धरती पर भारत का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है।
19वें एशियन गेम्स में भारत ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया है।
शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही 2023 एशियन गेम्स में भारत के नाम 107 मेडल हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में बिना बैटिंग किए ही अफगानिस्तान को हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमा लिया है।
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अफगानिस्तानी टीम को 18.2 ओवर में 5 विकेट झटकते हुए 112 रन पर रोके रखा।
लेकिन इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और आगे का मैच नहीं खेला जा सका और मैच को रद्द कर दिया गया।
जिसके चलते बेहतर रन रेट होने की वजह से भारतीय टीम को फाइनल का विजेता घोषित करते हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आधी टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गई। उसके दोनों ओपनर महज 9 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शाहिदुल्लाह कमाल ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदे खेलते हुए 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, शिवम दूबे, अहमद शहजाद, रवि विश्नाई ने 1-1 विकेट चटकाए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
शतरंज में भी भारत ने दो मेडल हासिल किए। पहले महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद पुरुष टीम ने भी सिल्वर मेडल जीता।
वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ फाइनल में 2-1 से जीत दर्ज की।
इसके अलावा शतरंज में भी भारत ने दो मेडल हासिल किए। पहले महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद पुरुष टीम ने भी सिल्वर मेडल जीता।
बता दें कि शनिवार को भारत ने अपना 100वां पदक कबड्डी में जीता। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला।