Highlights
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के परिणाम
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा है जेईई—मेन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किया गया है परिणाम
परिणामों में कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की
कोटा। जेईई मेन्स 2023 के परिणामों में कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 कर रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए परिणामों में एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।
- संस्थान - एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
- जेईई-मेन स्कोर - 100 पर्सेन्टाइल
- पिताः डॉ. शुद्धासत्वा दास (कार्डियोलॉजिस्ट)
- मांः कस्तूरी दास
- जन्मतिथिः 26 नवंबर 2004
कोलकाता निवासी सोहम दास ने जेईई मेन जनवरी सेशन के रिजल्ट में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए है। सोहम एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से पिछले करीब एक साल से जुड़ा हुआ है।
एलन इंस्टीट्यूट ने रचा एक और कीर्तिमान: एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड
10वीं कक्षा 98.2 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। इसके अलावा केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 148 हासिल की थी। सोहम एनटीएसई स्कॉलर होने के साथ 11वीं कक्षा में एनएसईए, आइएनएओ एवं 12वीं कक्षा में एनएसईपी, एनएसईसी व एनएसईए क्वालिफाइड कर चुका है।
सोहम ने बताया कि मैं रोजाना 10-12 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देता था। इससे प्रेक्टिस के साथ डाउट्स भी सामने आते थे।
Must Read : एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल
सबसे ज्यादा फोकस कंसेप्ट्स क्लीयर करने पर रहता था। मैं जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने के बाद आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं।
Success student Stories :