बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 20 स्पेशल ट्रेनें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 20 स्पेशल ट्रेनें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
symbolic image
Ad

Highlights

  • 21 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा मेला
  • 20 स्पेशल मेला ट्रेनें संचालित होंगी
  • 350 से अधिक सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
  • हर 20 मिनट में मिलेगी ट्रेन की सुविधा.

रींगस (सीकर) | बाबा श्याम का सुप्रसिद्ध वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला 2026 इस वर्ष 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस भव्य धार्मिक आयोजन में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके।

20 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे रींगस जंक्शन से रोजाना कुल 68 ट्रेनों का संचालन करेगा। इसमें 48 नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त 20 विशेष मेला ट्रेनें शामिल की गई हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार, स्टेशन पर हर 20 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी ताकि यात्रियों को भीड़ और लंबे इंतजार से बचाया जा सके। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो डेमो ट्रेनों को स्पेयर में रखा गया है।

सुरक्षा और यात्री सुविधाएं

मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 350 से अधिक आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की तैनाती की गई है। यात्रियों की सहायता के लिए 20 सुरक्षा सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं जो नियम और सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। टिकट वितरण को सुचारू बनाने के लिए 20 टिकट खिड़कियां और 10 मोबाइल ई-टिकट यूनिट सक्रिय रहेंगी। साथ ही, दूर-दराज से आने वाले भक्तों के विश्राम के लिए शेल्टर हाउस की भी व्यवस्था की गई है।

राजस्व में भारी वृद्धि की उम्मीद

रींगस से करीब 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर श्रद्धालु खाटू धाम पहुंचते हैं। रेलवे की यह सेवा श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनी हुई है, जिससे विभाग को रिकॉर्ड आय हो रही है। पिछले नव वर्ष मेले के दौरान प्रतिदिन 15-16 लाख रुपये की आय हुई थी, जिसके इस फाल्गुन मेले में दोगुना होने की संभावना जताई जा रही है।

Must Read: पीएमओ लिख चुके परिषद को तीन पत्र, कार्रवाई तो की नहीं पत्र सामने आने पर खिसियाए आयुक्त ने गमले उठवाए

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :