Highlights
केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर होने के चलते अब उनके 7 जून को द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना भी खत्म होती लग रही है।
नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बेहद बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना खत्म
केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर होने के चलते अब उनके 7 जून को द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना भी खत्म होती लग रही है।
बैंगलोर के खिलाफ मैच में हो गए थे चोटिल
केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगा बैठे थे।
इसके बाद वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी मैदान में नहीं खेल पाए थे।
ऐसे में टीम की कप्तानी का जिम्मा राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या ने संभाला था।
करानी पड़ेगी सर्जरी !
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर केएल राहुल की चोट को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है।
जिसमें कहा गया है कि राहुल की चोट का स्कैन और कुछ टेस्ट कराने के बाद सामने आया कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा।
हम राहुल को इस कठिन समय में पूरा सहयोग करेंगे ताकि वह बेहतर रिकवरी कर सके।
हमें उम्मीद है कि वह जल्द रिकवर होकर मैदान में वापसी कर सकेंगे।
#KLRahul takes to social media to confirm that he is set to undergo surgery on his thigh, which will rule him out for the World Test Championship finale against Australia on 7 June at The Oval.
— ANI (@ANI) May 5, 2023
(Pics: KL Rahul's Instagram account) pic.twitter.com/h5cRiE5HJ6
आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है लखनऊ
आपको बता दें कि आईपीएल टूर्नामेंट की प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमा रखा है। उसके 11 अंक हैं।
टीम ने इस सीजन अब तक 10 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं, 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।
टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उसके प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना है।