Highlights
मेधावी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग और हॉस्टल सुविधा.
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का निःशुल्क विवाह.
युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण और वजीफा प्रदान करना.
बंजर भूमि को हरियाली में बदलने की ‘धुन परियोजना’.
जोधपुर. मेघवाल समाज (Meghwal Society) का प्रतिभा सम्मान समारोह (Talent Felicitation Ceremony) 22 जून को महामंदिर में हुआ. यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन (United Global Peace Foundation) ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. फाउंडेशन 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों का खर्च उठाएगा.
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
यह समारोह आर्य समाज पावटा सी रोड अंडर ब्रिज महामंदिर में आयोजित हुआ. इसमें कई प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया. यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल उपस्थित रहे. डाइरेक्टर शक्ति सिंह बांदीकुई भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.
शिक्षा के लिए फाउण्डेशन का समर्थन
मेघराज सिंह रॉयल ने महत्वपूर्ण घोषणा की. फाउण्डेशन 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का पूरा खर्चा उठाएगा. यह सहायता किसी भी समाज के छात्र को मिलेगी. इसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है.
फाउण्डेशन की अन्य महत्वपूर्ण पहलें
फाउण्डेशन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देता है. उन्हें हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान की जाती है. यह शैक्षणिक सहायता मेधावी छात्रों के लिए है.
गरीब परिवारों की बेटियों के लिए सामूहिक विवाह आयोजित होते हैं. ये विवाह पूरी तरह निःशुल्क होते हैं. इससे बेटियों का भविष्य सुरक्षित होता है.
युवाओं के लिए होटल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इसमें उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मिलता है. वजीफा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है.
‘धुन परियोजना’ पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित है. इसके तहत बंजर भूमि को हरियाली में बदला जा रहा है. यह ग्रामीण विकास में भी सहायक है.
फाउण्डेशन गौ सेवा और चिकित्सा सहायता भी प्रदान करता है. जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं. गौ संरक्षण और कल्याणकारी सेवाएँ भी दी जाती हैं.
सम्मानित विद्यार्थी और विशिष्ट अतिथि
समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को सम्मानित किया गया. जिन छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें सम्मान मिला. आईआईटी और नीट 2025 में चयनित विद्यार्थी भी सम्मानित हुए.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को भी नवाजा गया. विशिष्ट प्रतिभाओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया. मेघवाल समाज विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश इंदलिया ने कार्यक्रम की जानकारी दी.
जगदीश इंदलिया ने बताया कि ऐसे सम्मान समारोह छात्रों का हौसला बढ़ाते हैं. इससे शिक्षा के प्रति जागरूकता आती है. समाज की कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित थे.
कोषाध्यक्ष जगदीश केणिया और सचिव कमल किशोर तिड़दिया मौजूद थे. अशोक मेहरा, अशोक इंदलिया और राजकुमार जोरम भी उपस्थित थे. पुखराज मेहरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर मौजूद रहे.