होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का दिल्ली दौरा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले पदाधिकारी, होटल उद्योग को राहत देने की रखी मांग

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले पदाधिकारी, होटल उद्योग को राहत देने की रखी मांग
Ad

दिल्ली, 20 अगस्त | होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के 50 से अधिक पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल 19 और 20 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहा। यह दौरा लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी के विशेष आमंत्रण पर आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर होटल उद्योग और पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

फेडरेशन पदाधिकारियों ने सरकार से आग्रह किया कि होटल उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए 1000 रुपये तक के कमरे की टैरिफ पर जीएसटी समाप्त किया जाए, 20 लाख रुपये तक की छूट सीमा को बढ़ाकर 40 लाख किया जाए, हेरिटेज बिल्डिंग की मान्यता वर्ष 1951 से बढ़ाकर 1970 तक की जाए और होटल उद्योग को 5% जीएसटी श्रेणी में शामिल किया जाए।

दिल्ली प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पहले दिन राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री संग्रहालय और अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया। वहीं दूसरे दिन लोकसभा का दौरा कर चल रहे सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव लिया।

फेडरेशन आबूरोड-माउंट आबू संभाग अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और सदस्य कमलेश अग्रवाल ने बताया कि यह दौरा होटल उद्योग के हितों के लिए बेहद अहम रहा। मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने होटल और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया।

बैठक में फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी, जोधपुर संभाग अध्यक्ष पवन मेहता, भरतपुर संभाग अध्यक्ष अनुपम सिंह, बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महासचिव खुशाल पारीक समेत सभी संभागों के महासचिव और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह दौरा होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की ओर से होटल और पर्यटन उद्योग को राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Must Read: MP में फिर शर्मनाक काम, युवक से चटवाए पैरों के तलवे, वीडियो वायरल

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :