राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान जयपुर: खरीफ फसलों में सफेद लट, फड़का एवं सब्जियों में कीट व्याधि प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

खरीफ फसलों में सफेद लट, फड़का एवं सब्जियों में कीट व्याधि प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान जयपुर
Ad

Highlights

  • मुख्य उद्देश्य कृषि खण्ड जयपुर की आवश्यकता आधारित खरीफ फसल में लगने वाले सफेद लट, फड़का कीट एवं खरीफ सब्जियों की व्याधि प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवाकर इनके माध्यम से सहायक कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा कार्यशालाओं व रात्रि चौपालों का आयोजन करवाकर किसानों को इनके बारे में जागरूक करवाया जाना है
  • किसानों से चर्चा कर सफेद लट का समय पर प्रबन्धन करवायेंगे
जयपुर | राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान दुर्गापुरा जयपुर द्वारा खरीफ फसलों में सफेद लट, फड़का (ग्रास होपर) एवं सब्जियों में कीट व्याधि प्रबन्धन पर खण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 27-28 मई को राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान (श्याम) दुर्गापुरा में किया गया।
 
प्रशिक्षण आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि खण्ड जयपुर की आवश्यकता आधारित खरीफ फसल में लगने वाले सफेद लट, फड़का कीट एवं खरीफ सब्जियों की व्याधि प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवाकर इनके माध्यम से सहायक कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा कार्यशालाओं व रात्रि चौपालों का आयोजन करवाकर किसानों को इनके बारे में जागरूक करवाया जाना है
 
किसानों से चर्चा कर सफेद लट का समय पर प्रबन्धन करवायेंगे। प्रशिक्षण समन्वयक श्री कैलाश चन्द्र जाट, श्याम दुर्गापुरा द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सत्रों के बारे में जानकारी दी गयी।

राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान जयपुर

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन बाजरा फसल में फड़का व कातरा के प्रबन्धन व नियंत्रण पर तथा सफेद लट के कीट का परिचय, जीवन चक्र एवं उनके प्रभावी नियंत्रण व प्रबंधन की व्यूह रचना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन पॉली हाउस व ग्रीन शेडनेट में की जा रही सब्जियों की खेती में लगने वाले कीट व बीमारियों के प्रबन्धन पर चर्चा की गई तथा वरिष्ठ कृषि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसलों में बेहतर कीट व्याधि प्रबन्धन की जानकारी दी गई।
 
कार्यक्रम में निदेशक श्याम ईश्वर लाल यादव, निदेशक आत्मा डॉ. सुवा लाल जाट, कृषि वैज्ञानिक, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जयपुर खण्ड जयपुर द्वारा मनोनित कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि, उप निदेशक कृषि और संयुक्त निदेशक कृषि स्तर के लगभग 60 अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

Must Read: नाबालिग छात्रा से स्कूल की महिला टीचर ने बढ़ाई करीबियां, फिर हो गई फुर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :