Highlights
राजस्थान की सियासत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस रिपीट के दावे को फेल करने के लिए पीएम मोदी बार-बार राजस्थान का रूख कर रहे हैं।
भरतपुर | PM Narendra Modi Bharatpur Visit: राजस्थान के सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फिर से रणभेरी करने के लिए आ रहे हैं।
इस बार पीएम मोदी भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा सीटों को साधने के लिए 18 नवंबर यानि कल भरतपुर पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि इन सभी सीटों में से भाजपा के पास मात्र एक सीट है बाकी पर कांग्रेस ने कब्जा जमा रखा है। ऐसे में पीएम मोदी का लक्ष्य यहां की जनता में भाजपा के लिए माहौल बनाना है।
राजस्थान की सियासत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस रिपीट के दावे को फेल करने के लिए पीएम मोदी बार-बार राजस्थान का रूख कर रहे हैं।
ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आगरा एयरबेस से हेलीकॉप्टर के जरिए भरतपुर पहुंचेंगे।
इसके बाद सुबह 10.50 बजे एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं ये सीटें
गौरतलब है कि भरतपुर की ये सीटें भाजपा के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं।
पिछले चुनाव में भरतपुर संभाग की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया था और कांग्रेस को सिरमौर बनाया।
ऐसे में भाजपा ने इन सीटों पर कमल खिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का सहारा लेना उचित समझा है।
अब देखना ये होगा कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान में यहां की जनता का कमल खिलाना पसंद करेगी या फिर से कांग्रेस का हाथ थामना चाहेगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे भी लगाएंगे वैर में दहाड़
आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कल भरतपुर आ रहे हैं और वैर कस्बे में सभा को संबोधित करेंगे।
ये जनसभा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नगर पालिका ग्राउंड में आयोजित होगी।