खो न जाए जवाई की आभा: जवाई में पैंथर्स के कुनबे पर बड़ा खतरा, सफारी संचालक दे रहे वन्यजीवों के जीवन में दखल

जवाई में पैंथर्स के कुनबे पर बड़ा खतरा, सफारी संचालक दे रहे वन्यजीवों के जीवन में दखल
jawai panther conservation
Ad

Highlights

डाबेरी पहाड़ी पर तेंदुओं का प्रणय मिलन चल रहा था जिसे देखने करीब 20 सफारी वाहन पहाड़ी के नीचे अपने अपने वाहन खड़े कर देख रहे थे। तभी शाम के समय अचानक से दो जिप्सी वाहन ने वाहन तेंदुए की पहाड़ी पर उनके बिल्कुल मुंह पर उनकी गुफा के आगे ही लगा दिया।

सिरोही | प्रणय मिलन कर रहे तेंदुओं के जीवन पर संकट बनी सफारी जिप्सी, पर्यटन की आड़ में वन्यजीव से खिलवाड़ कर रहे कुछ सफारी चालक।

जवाई क्षेत्र में आए दिन सफारी संचालक तेंदुओं के जीवन पर संकट बनते जा रहे हैं। अभी हाल ही में तेंदुओं का एक जोड़ा प्रणय मिलन के लिए रघुनाथपुरा गांव के पास वाली पहाड़ियों में एकजुट हुए थे।

आमतौर पर तेंदुए का प्रणय मिलन 3 से 5 दिन तक चलता है लेकिन बुधवार दिनांक 25 जनवरी 2023 को सुबह ही शुरू हुए प्रणय मिलन को तेंदुओं का यह जोड़ा शाम तक भी पूरा नहीं कर पाया। इस जोड़े में सफारी जिप्सी का ऐसा डर बैठा की शाम होते होते दोनों वन्यजीव प्रणय मिलन छोड़ वहां से भाग खड़े हुए।

हुआ यूं डाबेरी पहाड़ी पर तेंदुओं का प्रणय मिलन चल रहा था जिसे देखने करीब 20 सफारी वाहन पहाड़ी के नीचे अपने अपने वाहन खड़े कर देख रहे थे। तभी शाम के समय अचानक से दो जिप्सी वाहन ने वाहन तेंदुए की पहाड़ी पर उनके बिल्कुल मुंह पर उनकी गुफा के आगे ही लगा दिया।

जिसके बाद डर के मारे दोनों वन्यजीव प्रणय मिलन छोड़ खुद की जान बचाते वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद पिछले 3 दिन से उक्त तेंदुओं का जोड़ा गायब चल रहा है।

इस प्रकार की हरकतें आए दिन यहां हो रही है और ये शरारती प्रवृत्ति के लोग वन्यजीव के लिए खतरा बनते जा रहे है। समय रहते इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो आगे चलकर इस क्षेत्र में तेंदुए दिखना तक बंद होने का खतरा है।

Must Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमार्यादित शब्दों का प्रयोग कर फिर फंसे राहुल गांधी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :