पायलट का चढ़ गया पारा: सोनिया गांधी को ’विषकन्या’ कहना नहीं हुआ बर्दाश्त

सोनिया गांधी को ’विषकन्या’ कहना नहीं हुआ बर्दाश्त
Sachin Pilot
Ad

Highlights

सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव अपनी जगह है लेकिन भाषा की मर्यादा नहीं गिरनी चाहिए। भाजपा कर्नाटक चुनाव में अपनी हार को देखकर बौखलाई हुई है। जिसके चलते उसके नेता अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जयपुर | कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चल रहे शब्दों के बाण राजस्थान के नेताओं के दिलों को भी भेद रहे हैं।

जिसके चलते राजस्थान-कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। 

कोई कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को ’विषकन्या’ कह रहा है तो कोई पीएम मोदी को भगवान शंकर की तरह विष पीने वाला बता रहा है। 

इसी बीच राजस्थान के पूर्व सीएम सचिन पायलट ने उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें सोनिया गांधी को विषकन्या कहा गया है।

दरअसल, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को भाजपा नेता ने विषकन्या कह डाला। 

भाजपा नेता के इस बयान पर सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव अपनी जगह है लेकिन भाषा की मर्यादा नहीं गिरनी चाहिए।

भाजपा कर्नाटक चुनाव में अपनी हार को देखकर बौखलाई हुई है। जिसके चलते उसके नेता अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सोनिया गांधी देश की कद्दावर नेता ही नही, कांग्रेस की अध्यक्ष भी  रही हैं।

उन पर इस तरह का बयान बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है। सोनिया गांधी पर की गई इस तरह की टिप्पणी निंदनीय और शर्मनाक है। 

आज सीपी जोशी से की मुलाकात

आपको बता दें कि, सचिन पायलट शनिवार को यानि आज विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। 

दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत का सिलसिला चला। 

पायलट ने जोशी के साथ हुई वार्ता को केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया। लेकिन उनकी इस मुलाकात के बाद राजस्थान के सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। 

Must Read: कांग्रेस ’लूट की दुकान’ और ’लाल डायरी’ उसका ताजा प्रोडक्ट, ये कांग्रेस का डिब्बा गोल करेगी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :