rajasthan : उदयपुर जिला परिषद की साधारण सभा बैठक — समन्वय से काम कर आमजन तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ

उदयपुर जिला परिषद की साधारण सभा बैठक — समन्वय से काम कर आमजन तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ
बैठक को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री  खराड़ी
Ad

Highlights

टीएडी मंत्री  खराड़ी ने कहा कि किसानों को बारिश से पूर्व बीज उपलब्ध कराने के लिए अपेक्षित बजट जारी कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अपेक्षित मिनीकिट की तुलना में 50 प्रतिशत किट प्राप्त हो चुके हैं, जिनका वितरण चल रहा है तथा शेष बीज भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा

जयपुर । जिला परिषद उदयपुर की साधारण सभा बैठक शुक्रवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री  बाबूलाल खराड़ी व सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आतिथ्य एवं जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री  खराड़ी ने कहा कि जिला परिषद साधारण सभा पूरे जिले का प्रतिनिधित्व करती है। इसमें रखे जाने वाले प्रस्तावों और सुझावों पर गंभीरता से चिंतन मनन हो। व्यावहारिक प्रस्तावों पर त्वरित अमल होना चाहिए।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समन्वित रूप से काम करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में विभागवार योजनाओं तथा कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। 

टीएडी मंत्री  खराड़ी ने कहा कि किसानों को बारिश से पूर्व बीज उपलब्ध कराने के लिए अपेक्षित बजट जारी कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अपेक्षित मिनीकिट की तुलना में 50 प्रतिशत किट प्राप्त हो चुके हैं, जिनका वितरण चल रहा है तथा शेष बीज भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। 

बैठक में उदयपुर शहर विधायक  ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक  फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक  उदयलाल डांगी, मावली विधायक  पुष्कर डांगी, धरियावाद विधायक  थावरचंद मीणा, उदयपुर जिला कलक्टर  अरविन्द पोसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

Must Read: बागेश्वर महंत धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उदयपुर जाम, सड़कों पर भजन मंडली ने छेड़ी तान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :