मैं कहीं नही जा रही हूं: वसुंधरा राजे बोलीं- रिटायरमेंट की बात अपने दिमाग में मत रखना, अभी तो कई काम...

वसुंधरा राजे बोलीं- रिटायरमेंट की बात अपने दिमाग में मत रखना, अभी तो कई काम...
Vasundhara Raje
Ad

Highlights

शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से कहा कि मैं अभी कहीं नहीं जा रही हूं। अभी तो मैं नॉमिनेशन करके ही बाहर निकली हूं तो कहीं भी रिटायरमेंट की बात अपने दिमाग में मत रखना।

झालरापाटन | राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने अपने रिटायरमेंट की बात से साफ इनकार कर दिया है। 

उन्होंने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से कहा कि मैं अभी कहीं नहीं जा रही हूं। 

अभी तो मैं नॉमिनेशन करके ही बाहर निकली हूं तो कहीं भी रिटायरमेंट की बात अपने दिमाग में मत रखना।

उन्होंने कहा कि झालावाड़ परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। 

आज मैं जो कुछ भी हूं, मेरे झालावाड़ परिवार की बदौलत ही हूं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि झालावाड़ मेरा परिवार है और इस परिवार में हम बहुत सी बातें करते हैं, जिनका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं होता है। 

मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बेटे दुष्यंत का भाषण सुनने के बाद और लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे खुशी हुई। 

एक मां के तौर पर मुझे खुशी हुई कि दोनों के बीच ऐसा समन्वय था। 

वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले की झालारपाटन सीट से आज दोपहर 10वीं बार नामांकन दाखिल किया। 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे। 

इससे पहले वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के राड़ी स्थित बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया। राजे पिछले 34 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और 5 बार सांसद व 4 बार विधायक रही हैं।

गौरतलब हैं कि शुक्रवार को झालावाड़ शहर की चारों विधानसभा क्षेत्रों की भाजपा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा था कि अब मुझे लग रहा है कि मैं रिटायर हो सकती हूं। 

राजे के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप सा मच गया था। 

Must Read: रायबरेली सभा में प्रियंका गाँधी का इमोशनल वार , कहा एक तरफ झूठ और धमकी दूसरी ओर संघर्ष का साथी राहुल

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :