thinQ360 से खास बातचीत: आरएलपी मुखिया हनुमान बेनिवाल बोले, दो सौ सीटों पर लड़ूंगा चुनाव, 'इस बार बीजेपी—कांग्रेस की लंका जलाउंगा'

Ad

Highlights

हनुमान बेनिवाल ने कहा राजस्थान में ​तीसरे मोर्चे का विकल्प आरएलपी देगी

विपक्ष की भूमिका सिर्फ आरएलपी ने निभाई, हम प्रदेश की दो सौ सीटों पर लड़ेंगे

तमाम मुद्दों पर हमारी पार्टी जनता के हित में खड़ी रही

जवान और किसानों के मुद्दे पर गहलोत और मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं

जयपुर | राजस्थान की राजनीति में एक प्रभावी विकल्प बनने की कोशिशों में जुटे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल से हमारे साथी विवेक श्रीवास्तव ने बात की। हनुमान बेनिवाल ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता करके चुनावी बिगुल फूंका है।

बेनिवाल ने कहा कि 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार 57 सीटों पर लड़ाई थी। हमने जब 29 अक्टूबर को पार्टी बनाई और एक सवा महीने बाद चुनाव में लड़े।

49 जगह मैं खुद गया था प्रचार करने दो सौ सीटों में लड़ने और अगर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ कोई दल मजबूती लड़ सकता है तो वह आरएलपी है। गठबंधन के सवाल पर बेनिवाल ने कहा कि जो दल कांग्रेस और बीजेपी को हराएगा, उसके साथ गठबंधन करेंगे।

Rajasthan Politics: हनुमान बेनिवाल ने गहलोत वसुन्धरा पर जड़े आरोप और चुनाव का बिगुल फूंक दिया है

हनुमान बेनिवाल ने कहा कि आरएलपी ने एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई है। महेश जोशी का मामला, लम्पी, अपराध, भ्रष्टाचार, प्रतापसिंह खाचरियावास के परिवहन घोटाले और पेपर लीक घोटाले पर भी बेनिवाल ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आरएलपी सदन से सड़क तक लड़ रही है।

बाड़मेर में बजरी का आन्दोलन भी चल रहा है। बेनिवाल ने कहा कि आरएलपी बहुत प्रभावी तरीके से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ा, क्योंकि किसानों के मुद्दे पर हम मोदी सरकार के खिलाफ थे।

केन्द्र  में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ मैं मोदी के खिलाफ हूं और राज्य में अशोक गहलोत के खिलाफ लड़ रहा हूं। बेनिवाल ने राजस्थान के घोटालों बात की। आन्दोलनों में सक्रियता और तीसरे मोर्चे की काबिलियत के सवाल पर बेनिवाल बोले कि चप्पल उठाकर तो मैं भी मंत्री बन जाता, लेकिन नहीं उठाई। हरीश चौधरी के मुद्दे पर भी हनुमान बेनिवाल ने बेबाकी से विचार रखे।

उन्होंने कहा कि हम नौजवानों के मुद्दे उठा रहे हैं। बेनिवाल ने बीजेपी कांग्रेस से जुड़े कई पहलुओं पर अपने विचार खुलकर साझा किए।

Must Read: हनुमान बेनीवाल से कहां हुई चूक

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :