Highlights
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत का 19 नए जिलों का मास्टरस्ट्रोक अब उन्हीं के लिए नई मुसीबत बनता दिखाई दे रहा है क्योंकि कई नेताओं और विधायकों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को भी भरोसा था कि, सीएम गहलोत उनकी मांग को जरूर पूरा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते राज्य में नए जिलों की मांग को लेकर लोग सुलगने लगे हैं।
जयपुर | राजस्थान को 19 नए जिलें मिलने के बाद जहां उन क्षेत्रों के नेताओं और विधायकों में खुशी की लहर छाई हुई है।
वहीं दूसरी ओर, लगातार मांग के बावजूद भी जिला नहीं बनने से नाराज कई विधायकों और नेताओं में मायूसी का आलम है।
जिसके चलते सीएम गहलोत के खिलाफ आवाज बुलंद होती जा रही है।
इन्हीं में से एक हैं तिजारा के विधायक संदीप यादव। जिन्होंने अब सीएम गहलोत की इस घोषणा के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है।
सीएम गहलोत की नई जिलों की लिस्ट में अपने क्षेत्र भिवाड़ी और तिजारा का नाम नहीं आने के बाद से विधायक संदीप यावव बेहद आहत हुए हैं।
उनका कहना है कि, सीएम की क्षेत्र के प्रति इस उदासीनता से यहां के लोग बेहद नाराज हैं और विरोध कर रहे हैं।
भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर व्यापारी बाजार बंद की चेतावनी दे रहे हैं।
उनका आरोप है कि नए जिलों के लिए कांग्रेस ने फील्ड में जाकर सर्वे नहीं किया और केवल कागजों में सर्वे कर नए जिलों की घोषणा कर दी गई।
ऐसे में अपनी मांग को लेकर विधायक संदीप यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं। खबर तो ये तक है कि उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस का छोड़ सकते हैं हाथ और साथ!
विधायक महोदय का कहना है कि भिवाड़ी को क्यों छोड़ा गया यह बात समझ से परे है, लेकिन हम अपनी मांग को उठाते रहेंगे। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम कांग्रेस हाथ और साथ भी छोड़ सकते हैं। हालांकि हमें उम्मीद है कि सीएम उनकी मांग को जरूर पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री के बात नहीं सुनने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि, राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत का 19 नए जिलों का मास्टर स्ट्रोक अब उन्हीं के लिए नई मुसीबत बनता दिखाई दे रहा है।
क्योंकि, कई नेताओं और विधायकों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को भी भरोसा था कि, सीएम गहलोत उनकी मांग को जरूर पूरा करेंगे।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो अब उन्होंने आंदोलन की राह अपना ली है। जिसके चलते राज्य में नए जिलों की मांग को लेकर लोग सुलगने लगे हैं।
मनोज मेघवाल ने दी इस्तीफे की चेतावनी
तिजारा विधायक संदीप यादव ही नहीं, बल्कि सुजानगढ़ के विधायक मनोज मेघवाल ने तो मुख्यमंत्री से मिलकर इस्तीफा देने की बात तक कह डाली है। सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाए जाने पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन शुरू हो गया है। शनिवार को लोगों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करवा दिए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसके अलावा कोटपूतली-बहरोड़ के लोग भी सीएम गहलोत के खिलाफ आक्रोश में है। इसी तरह की स्थिति अब कई और नए जिलों में भी सामने आ रही है।