Highlights
पायलट अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि 11 जून को दौसा में नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट इसके लिए अपने वफादारों से मिल रहे हैं...
जयपुर | राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भले ही अभी शांत दिख रहे हो, लेकिन अब सबकी नजरें उनके 11 जून को होने वाले कार्यक्रम पर लगी हुई हैं।
दिल्ली में हुई कांग्रेस आलाकमानों के साथ बैठक के बाद पायलट और गहलोत ने एक-दूसरे पर निशाना साधना भले ही छोड़ दिया हो, लेकिन सीएम गहलोत के बार-बार सीएम बनने के दावे के बाद पायलट भी कुछ बड़ा धमाका कर सकते है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पायलट अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि 11 जून को दौसा में नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट इसके लिए अपने वफादारों से मिल रहे हैं, हालांकि अभी तक पायलट ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।
ऐसे में सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और सबकी नजर पायलट के 11 जून को होने वाले कार्यक्रम पर टिकी हुई है।
अब ये भी देखना ये होगा कि पायलट अपनी तीनों मांगों भूल चूके हैं या उन्हें फिर उठाने की फिराक में हैं।
ऐसे में सियासी गलियारों में पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चाओं ने माहौल को और भी गरमा दिया है।
11 जून को दौसा में होगा भव्य कार्यक्रम
आगामी 11 जून को पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है।
ऐसे में पायलट दौसा के भंडाना में अपने पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
इसी के साथ पायलट दौसा के गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी लेते हुए तैयारियां संभाल रखी हैं।
हर बार 11 तारीख को ही चुनते आए हैं पायलट
दरअसल, पायलट अपने राजनीतिक कार्य के लिए 11 तारीख को ही चुनते आए हैं।
पायलट ने पहले 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन किया। इसके बाद 11 मई को अजमेर से जयपुर तक ’जनसंघर्ष’ पदयात्रा निकाली।
अब पायलट 11 जून को ही कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं।
जिसके चलते कई तरह के सयासी कयास सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दिन पायलट बड़ा धमाका करते हुए नई पार्टी का भी ऐलान कर सकते हैं।
नई पार्टी को लेकर क्या कहा समर्थक विधायकों ने ?
सचिन पायलट की आगे की रणनीति का जहां सभी लोगों को इंतजार है, वहीं उनके करीबी विधायकों ने भी इसका खुलासा कर दिया है।
सचिन पायलट की रणनीति को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा और जीआर खटाना ने कहा है कि पायलट का नई पार्टी बनाने जैसा कोई इरादा नहीं है।
ये सब बातें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है और कुछ मीडिया भी इसे अपने तरीके से पेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नई पार्टी को लेकर उन्हें कोई जानकारी नही है। ये सब अफवाह मात्र है।