Highlights
2000 के नोट को बदलवाने को लेकर उन लोगों में ज्यादा खलबली मची हुई है। जिन्होंने इसका स्टोक कर रखा है। यदि 2000 रुपए के नोटों बदलवाने के दौरान सावधानी नहीं बरती गई तो इनकम टैक्स विभाग से आपको नोटिस भी आ सकता है।
नई दिल्ली | देश में मंगलवार से सभी बैंक 2000 का नोट बदलने के लिए तैयार है। आज से कोई भी बैंक जाकर 2000 का नोट बदलवा सकता है।
RBI ने नोट बदलवाने के लिए एक समयसीमा तय कर रखी है।
ऐसे में आप 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोटों को बदला बड़ी आसानी से बदलवा सकते है या अपने खाते में जमा करा सकते हैं।
स्टोक करने वालों को टेंशन
2000 के नोट को बदलवाने को लेकर उन लोगों में ज्यादा खलबली मची हुई है। जिन्होंने इसका स्टोक कर रखा है।
इसको लेकर बाजार में ये भी चर्चा है कि यदि 2000 रुपए के नोटों बदलवाने के दौरान सावधानी नहीं बरती गई तो इनकम टैक्स विभाग से आपको नोटिस भी आ सकता है।
लेकिन इसमें किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग की सख्ती उन लोगों पर हो सकती जिनके पास 2000 रुपए के ढेरों नोट दबे होंगे।
इनसे पूछा जा सकता है इनका का स्रोत !
यदि आप 2000 रुपए के नोटों को अपने खाते में जमा कराना चाहेंगे तो इसके लिए कोई लिमिट नहीं है।
ढेरों की संख्या में नोट जमा होने पर बस आयकर विभाग इनसे इनका का स्रोत पूछ सकता है।
अब जब ये लोग अपने इनकम का स्रोत नहीं बता पाए तो इन्हें आयकर विभाग की सख्ती को झेलना पड़ सकता है। ऐसे में इन्हें जांच का भी सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए ऐसे लोगों को इसके लिए भी तैयार रहने की आवश्यकता है कि, जरूरत पड़ने पर आप इस पैसे का स्रोत बता सकें।
लेकिन आप सही है तो घबराने की बात ही नहीं है। आरबीआई के अनुसार, कोई भी एक बार में 10 नोट यानि 20,000 रुपए बदलवा सकता है।
जिसमें किसी भी आईडी, पैन कार्ड या आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।