डी-मार्ट: जयपुर में सरस घी का 662 लीटर स्टॉक सीज

जयपुर में सरस घी का 662 लीटर स्टॉक सीज
डी-मार्ट स्टोर पर छापा
Ad

Highlights

जयपुर में दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 662 लीटर घी का स्टॉक सीज किया

झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन मॉल के पास स्थित डी-मार्ट स्टोर और कुकरखेड़ा मंडी स्थित अनुज ट्रेडिंग कंपनी के की गई।

जयपुर | जयपुर स्थित फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food Safety Department) की टीम ने आज जयपुर में दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 662 लीटर घी का स्टॉक सीज (stock seizure) किया। इन दोनों जगहों से सैंपल (sample) लेकर जांच के लिए लैब (Lab) भिजवाया गया है। ये कार्रवाई झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन मॉल (Triton Mall) के पास स्थित डी-मार्ट स्टोर (D-Mart Store) और कुकरखेड़ा मंडी स्थित अनुज ट्रेडिंग कंपनी (Anuj Trading Company) के की गई।

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food Safety Department) से मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक टीम ने ट्राइटन मॉल स्थित डी-मार्ट स्टोर (D-Mart Store) पर छापा मारा। यहां 2 लीटर सरस घी के पैकेट सीज (packet siege) किए गए। उनके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए गए हैं। दूसरी टीम ने सीकर रोड कुकरखेड़ा मंडी स्थित अनुज ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा।

सरस घी के एक-एक लीटर के 430 पैक मिले। साथ ही 500 एमएल (ML) के 230 पैकेट मिले। जो अजमेर डेयरी से निर्मित था। जयपुर सरस डेयरी (Saras Dairy) से निर्मित सरस घी नहीं मिला। सरस टीम ने इसको सही बताया। पूरी जांच के लिए अजमेर सरस डेयरी (Saras Dairy) को सूचना दी।

इसके बाद टीम ने एक लीटर और आधा लीटर घी के पैकेट से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। इसके साथ ही इस पूरे स्टॉक (Stock) को लैब की रिपोर्ट आने तक बेचने के लिए मना किया गया है। साथ ही सीज (Siege) कर दिया गया है।

एफआईआर (FIR) दर्ज मालवीय नगर थाने में 

नकली घी की खेप मिलने पर जयपुर सरस डेयरी प्रशासन ने मालवीय नगर स्थित डी-मार्ट स्टोर (D-Mart Store) के प्रबंधन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में कॉपी राइट्स (copy rights) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एक दिन पहले यानी शुक्रवार और गुरुवार को भी टीम ने डी-मार्ट (D-Mart) के अलग-अलग स्टोर पर छापा मारते हुए सरस और एक अन्य ब्रांड का 2700 लीटर से ज्यादा घी सीज किया था। उनकी बिक्री पर रोक लगाई थी।

Must Read: यहां दो समुदायों के बीच तनाव के बाद धारा 144 लागू, छोटी सी बात ने बिगाड़ दिया माहौल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :