गाड़ियां टकराई: ताजपोशी के लिए दिल्ली से जयपुर आ रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के काफिले में हादसा! 

ताजपोशी के लिए दिल्ली से जयपुर आ रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के काफिले में हादसा! 
Ad

Highlights

काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में भिड़ गई। ये हादसा अलवर जिले में सुबह हुआ बताया जा रहा है। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अलवर | राजस्थान के नए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली से जयपुर के लिए निकले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के काफिले के साथ हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि, काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में भिड़ गई। ये हादसा अलवर जिले में सुबह हुआ बताया जा रहा है।

हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये हादसा अलवर के बोलनी चौक पुलिया के पास हुआ बताया गया है।

बताया जा रहा है कि, हाईवे पर खड़े ट्रक व स्कॉर्पियों को पीछे से दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे काफिले में हलचल मच गई।

गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि, भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षाध्यक्ष सीपी जोशी आज सोमवार को भाजपा मुख्यालय जयपुर में पदभार ग्रहण करेंगे। 

चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को सतीश पूनिया की जगह राजस्थान भाजपा की कमान सौंपी कई है।

दिल्ली से जयपुर के लिए सांसद सीपी जोशी का काफिला निकलने के बाद उनका मार्ग में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।

उनका काफिला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सुबह 7 बजे जयपुर के लिए रवाना हुआ था।

इसके बाद शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। ये स्वागत का सिलसिला पूरे मार्ग में चलता रहा। 

सांसद सीपी जोशी ने पदभार संभालने से पहले एक ट्वीट करते हुए कहा है कि, हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी के जन सेवा कार्य को आगे बढ़ाना है और राजस्थान की इस निरंकुश सरकार को 2023 में उखाड़ कर फेंकना है। 

Must Read: BJP का सदस्यता अभियान लॉन्च

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :