Highlights
- विमान की अनस्टेबल अप्रोच के कारण पायलट को लैंडिंग रोकनी पड़ी
- विमान में सवार थे कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा
- 10 मिनट आसमान में चक्कर काटने के बाद हुई सुरक्षित लैंडिंग।
JAIPUR | जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 रनवे पर लैंडिंग के दौरान 'अनस्टेबल अप्रोच' का शिकार हो गई। दोपहर करीब 1 बजकर 05 मिनट पर जब विमान के पहियों ने रनवे को छुआ, तो पायलट को तकनीकी असुरक्षा महसूस हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत लैंडिंग को बीच में ही रोक दिया और सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को फिर से हवा में उड़ा लिया।
10 मिनट तक आसमान में रहा विमान
तकनीकी इनपुट के अनुसार, पायलट ने विमान को दोबारा टेकऑफ कराया और करीब 10 मिनट तक जयपुर के आसमान में चक्कर काटे। इसके बाद एटीसी से अनुमति लेकर दूसरे प्रयास में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस घटना के दौरान विमान में सवार यात्रियों के बीच कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
विमान में सवार थे कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा
राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसी फ्लाइट में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी यात्रा कर रहे थे। एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद रंधावा बाहर निकले, जहां पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उनका स्वागत किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
चुनावी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे रंधावा
हवाई सफर की इस दहशत को पीछे छोड़ते हुए सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित 'पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन' में शामिल हुए। यह सम्मेलन आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कांग्रेस इस माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है।
राजनीति