मैं द्रोपदी नहीं हूं: राजस्थान की एंग्री यंग MLA दिव्या मदेरणा, जिन्होंने अपनी ही सरकार के मंत्री को हिला दिया, विपक्ष भी जता रहा आभार

राजस्थान की एंग्री यंग MLA दिव्या मदेरणा, जिन्होंने अपनी ही सरकार के मंत्री को हिला दिया, विपक्ष भी जता रहा आभार
Divya Maderna
Ad

Highlights

दिव्या मदेरणा अब सदन से लेकर सोशल मीडिया तक में छा गई हैं। उनकी जुबां से निकले शब्द मैं द्रोपदी नहीं हूं.... अब हर गूंजते सुनाई दे रहे हैं। 

दिव्या के इस अंदाज ने सभी सियासी दिग्गजों का ध्यान तब अपनी ओर खींच लिया जब दिग्गजों से भरे सदन में उन्होंने गहलोत सरकार और स्थानीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा।

जयपुर | राजस्थान में एंग्री यंग पॉलिटिशियन बन चुकी पूर्व मंत्री परसराम मदेरणा की पोती दिव्या मदेरणा ने विधानसभा में अपने जबरदस्त बयानों से बड़े-बड़े और दिग्गज नेताओं को भी हिलाकर रख दिया है।

दिव्या मदेरणा अब सदन से लेकर सोशल मीडिया तक में छा गई हैं। उनकी जुबां से निकले शब्द मैं द्रोपदी नहीं हूं.... अब हर गूंजते सुनाई दे रहे हैं। 

राजस्थान के जाट नेता और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदरेणा ने शांति धारीवाल पर तेज तर्रार कटाक्ष करते हुए सदन में मौजूद सभी नेताओं को हिला दिया।

दिव्या के इस अंदाज ने सभी सियासी दिग्गजों का ध्यान तब अपनी ओर खींच लिया जब दिग्गजों से भरे सदन में उन्होंने गहलोत सरकार और स्थानीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा।

दिव्या ने सदन में किसी शेरनी की तरह गरजते हुए कहा कि, मैं गलत में भी हां में हां मिलाऊं.... ये मुझे विरासत में यह नहीं मिला है।

इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, लड़की हूं लड़ सकती हूं, मैं द्रोपदी नहीं हूं।

दरअसल, दिव्या मदेरणा वीरांगनाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर खासी नाराज हैं और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को आतंकी कहने पर उन्होंने अपनी ही सरकार के मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर ले लिया।  

ओंसिया विधायक दिव्या मदेरणा के शायराना अंदाज-ए-बयां को आमजन और समाज के लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं।  इस मुद्दे पर विपक्ष  के नेता  डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी उनका आभार जताया है।

मुख्यमंत्री का किया समर्थन, लेकिन.... 
दिव्या ने आग कहा कि मीणा, जाट, गुर्जर कांग्रेस का वोट बैंक है।  आप मीणा समाज के बड़े नेता को आतंकी कैसे कह रहे हैं, जाट समाज की बेटी का चरित्र हनन कैसे कर रहे हैं।

हालांकि, दिव्या ने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि परिवार के बाहर नौकरी नहीं दी जानी चाहिए। सरकार के उस बयान से मैं सहमत हूं, लेकिन आपने कैसे पेश किया। आप एक समाज के नेता को आतंकी कैसे कह सकते हैं। 

प्रताप सिंह खाचरियावास का मिला समर्थन
दिव्या मदेरणा को उनके इस बयान पर प्रताप सिंह खाचरियावास का समर्थन मिला है। खाचरियावास ने कहा कि दिव्या मदेरणा कांग्रेस की उभरती नेता हैं और उन्होंने कुछ सोच समझकर ही ये बात उठाई होगी। ऐसे में हर मंत्री की जिम्मेदारी बनती है सदन में या फिर बाहर उनके सवालों का जवाब दें।

इसी के साथ खाचरियावास ने कहा है कि, दिव्या मदेरणा की कोई शर्तें हैं तो मैं भी सीएम अशोक गहलोत, शांति धारीवाल से बात करूंगा। 

दिव्या मदेरणा राजस्थान की वो बेटी हैं जो अपने दादा और राजस्थान के पूर्व मंत्री रहे परसराम मदेरणा की राजनीतिक सियासत को आगे बढ़ा रही हैं। 

दिव्या मदेरणा का जन्म राजस्थान की सियासत में मंत्री रहे महिपाल मदेरणा और लीला मदेरणा के घर हुआ। उनके दादा परसराम मदेरणा राजस्थान विधान सभा में कैबिनेट मंत्री के रूप में  कार्यरत रहे।

दिव्या अपनी पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भी गई और वहां के नॉटिंघम विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। 

साल 2010 में 26 साल की उम्र में दिव्या ने ओसियां, जोधपुर में जिला परिषद चुनाव लड़ा। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर ओसियां, जोधपुर से विधान सभा चुनाव लड़ते हुए और जबरदस्त जीत हासिल की।

Must Read: भाजपा सांसद मनोज राजोरिया बोले- मैंने ऐसा नहीं कहा, ये सब कांग्रेस की साजिश, हमकों कमल खिलाना है

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :