Jalore Sirohi Loksabha: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे आबूरोड, माउंट आबू, उमड़ी भीड़ ने एकमत से वैभव को समर्थन का दिलाया भरोसा

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे आबूरोड, माउंट आबू, उमड़ी भीड़ ने एकमत से वैभव को समर्थन का दिलाया भरोसा
Ashok gehlot in mount abu
Ad

Highlights

इसके बाद अशोक गहलोत माउंट आबू पहुंचे और वहां जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत के मैनिफेस्टो में स्थानीय मुद्दों और जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है। जिस तरह मैंने जोधपुर का विकास कराया, वैभव भी उसी तरह जालोर, सिरोही, सांचौर जिलों की तरक्की के लिए काम करेगा। वह यहां की जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा नजर आएगा।

22 अप्रैल, आबूरोड (सिरोही)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साेमवार शाम आबूरोड पहुंचे, जहां उन्होंने जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने गहलोत का फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया। आमजन ने गहलोत को भरोसा दिलाया कि वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे। 

इसके बाद अशोक गहलोत माउंट आबू पहुंचे और वहां जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत के मैनिफेस्टो में स्थानीय मुद्दों और जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है। जिस तरह मैंने जोधपुर का विकास कराया, वैभव भी उसी तरह जालोर, सिरोही, सांचौर जिलों की तरक्की के लिए काम करेगा। वह यहां की जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा नजर आएगा।

गहलोत ने कहा कि जनता ने भाजपा को 20 साल दिए, लेकिन उनके सांसदों ने यहां की तरक्की के लिए कोई काम नहीं किया। भाजपा झूठी बातें करके और धर्म के नाम पर जनता को उकसाती रही है। क्षेत्र में विकास को लेकर भाजपा के पास कोई विजन नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि झूठी बातों के झांसे में न आकर लोकतंत्र को बचाने की पहल करें और 26 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को भारी मतों से विजयी बनाएं। 

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के जनंसपर्क के दौरान राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक रतन देवासी एवं मोतीराम कोली सहित लीलाराम गरासिया, मांगीलाल गरासिया, राम सिंह, अंजना मेघवाल, निंबाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

23 अप्रैल को बागोड़ा, सायला में जनसभा करेंगे गहलोत
जननायक अशोक गहलोत कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में 23 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे बागोड़ा और दाेपहर 2 बजे सायला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम 4 बजे भीनमाल में रोड शो करेंगे।

Must Read: जालोर को जवाई का पानी नहीं मिलेगा, कभी प्रस्ताव ही नहीं था, सरकार का बड़ा जवाब

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :