मेवाराम की वापसी पर विवाद, शहर में अश्लील पोस्टर: बाड़मेर में मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी पर बवाल, शहरभर में लगे आपत्तिजनक पोस्टर

बाड़मेर में मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी पर बवाल, शहरभर में लगे आपत्तिजनक पोस्टर
Mewaram Jain News Barmer
Ad

Highlights

  • पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी पर बाड़मेर में विवाद।
  • शहरभर में मेवाराम के कथित अश्लील फोटो वाले पोस्टर लगाए गए।
  • कांग्रेस ने पोस्टरों से पल्ला झाड़ा, इसे बदनाम करने की साजिश बताया।
  • नगर परिषद ने आपत्तिजनक पोस्टर हटाए और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बाड़मेर | पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी के साथ ही राजनीतिक गलियारों में विवाद गहरा गया है। बाड़मेर, बायतु और बालोतरा के प्रमुख स्थानों पर मेवाराम जैन के कथित अश्लील फोटो वाले होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है, "बाड़मेर हुआ शर्मसार, महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर की कांग्रेस, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं।" पोस्टरों के नीचे 'जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा' का नाम भी अंकित है, हालांकि कांग्रेस ने इससे इनकार किया है।

इस मामले पर बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने अनभिज्ञता जताई है। वहीं, पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने इन पोस्टरों को अपने विरोधियों की 'नीचता की पराकाष्ठा' बताया है। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने इन आरोपों को 'फेक' बताते हुए क्लीन चिट दे दी है, उसके बावजूद यह सब किया जा रहा है। जैन ने आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर परिषद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जानकारी मिलते ही सभी पोस्टर हटा दिए गए हैं और बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नेहरू नगर ओवरब्रिज, सिणधरी सर्किल, कॉलेज रोड और केंद्रीय बस स्टैंड समेत शहर के मुख्य चौराहों पर ये पोस्टर लगाए गए थे।

कांग्रेस ने आरोपों से किया इनकार

जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा के कार्यकारी अध्यक्षों ने एक लिखित बयान जारी कर इन पोस्टरों से किसी भी संबंध से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह कुछ अज्ञात व्यक्तियों की करतूत है, जिसका उद्देश्य केवल कांग्रेस पार्टी और संगठन को बदनाम करना है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियां पार्टी संगठन की परंपरा का हिस्सा नहीं हैं और जिला कांग्रेस के नाम का दुरुपयोग करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मेवाराम जैन का निष्कासन और वापसी

मेवाराम जैन को 7 जनवरी 2024 को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया था। करीब 20 महीने तक पार्टी से बाहर रहने के बाद, 22 सितंबर को अनुशासन कमेटी के निर्णय के बाद उनकी कांग्रेस में वापसी हुई है। 22 सितंबर को दिल्ली में मेवाराम जैन ने कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2023 को एक महिला ने मेवाराम जैन के खिलाफ जोधपुर में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था, जिसमें पॉक्सो सहित 18 धाराएं लगाई गई थीं। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि विधायक रहते हुए जैन ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर कार्रवाई नहीं होने दी। 5-6 जनवरी 2024 की रात को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था, जब सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ उनका कथित अश्लील वीडियो सामने आया था।

मेवाराम जैन ने कांग्रेस के टिकट पर चार बार चुनाव लड़ा और तीन बार लगातार विधायक रहे, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में वे निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रियंका चौधरी से हार गए थे। उनके वकील सुल्तान सिंह ने पुष्टि की है कि कोर्ट से मेवाराम जैन को क्लीन चिट मिल चुकी है।

Must Read: धारीवाल ने दिया 'राठौड़ी' जवाब,टूट गयी 'इंसाफ' की उम्मीद!

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :