Rajasthan : बाड़मेर में दिनदहाड़े स्मैक बेचते युवक डिटेन, 2.83 ग्राम स्मैक और बाइक जब्त

बाड़मेर में दिनदहाड़े स्मैक बेचते युवक डिटेन, 2.83 ग्राम स्मैक और बाइक जब्त
Ad

Highlights

  • बाड़मेर में दिनदहाड़े स्मैक बेचते युवक पकड़ा गया।
  • पुलिस ने 2.83 ग्राम स्मैक और एक बाइक जब्त की।
  • आरोपी अर्जुनसिंह से मादक पदार्थ सप्लायरों के बारे में पूछताछ जारी।
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की तैयारी।

बाड़मेर |  बाड़मेर (Barmer) शहर में डीएसटी (DST) और कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े स्मैक बेचते एक युवक अर्जुनसिंह (Arjunsingh) को डिटेन कर 2.83 ग्राम स्मैक और उसकी बाइक जब्त की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक चौहटन सर्किल के पास ड्रग्स बेचने की फिराक में है।

कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम ने मां संतोषी होटल के सामने बाइक सवार युवक को रोका।

तलाशी में युवक के पास से 2.83 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।

युवक ने अपना नाम अर्जुनसिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी उण्डखा बताया है।

जांच जारी, सप्लायरों की तलाश

पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई में उपयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली है।

कोतवाल बलभद्र सिंह ने बताया कि अर्जुनसिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा।

पुलिस उससे सप्लायरों और मुख्य आरोपियों का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है।

Must Read: Jalore: गणपत सिंह हत्याकांड में CBI जांच की मांग, परिवार भूख हड़ताल पर

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :