OM Birla का बूंदी दौरा: लोकसभा अध्यक्ष का बूंदी दौरा, बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद

लोकसभा अध्यक्ष का बूंदी दौरा, बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद
loksabha speaker om birla in bundi at night visit meeting
Ad

Highlights

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया.
  • उन्होंने पीड़ितों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना.
  • बिरला ने हर परिवार को सहायता और हक दिलाने का भरोसा दिलाया.
  • जिला प्रशासन को सर्वे और मुआवजा शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए.

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक बूंदी जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों (flood-affected villages) का दौरा किया. उन्होंने पीड़ितों से सीधा संवाद कर सहायता का आश्वासन दिया.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार शाम से दौरा शुरू किया. यह दौरा शुक्रवार सुबह तक लगातार जारी रहा.

कई गांवों में पहुंचे बिरला
बिरला ख्यावदा, पचीपला, रिहाणा जैसे कई गांवों में पहुंचे. उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से सीधे बातचीत की.

पीड़ितों को मिला भरोसा
बिरला ने ग्रामीणों का हालचाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाया. संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार अकेला नहीं है.

सहायता और हक का आश्वासन
उन्होंने कहा कि हर किसी को उसका हक अवश्य मिलेगा. सभी को आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी.

ग्रामीणों ने बताईं परेशानियाँ
ग्रामीणों ने बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी. उन्होंने अपनी रोजमर्रा की परेशानियाँ भी सामने रखीं.

मकान, फसल और पशुधन का नुकसान
किसी ने अपने मकान टूटने की व्यथा व्यक्त की. कुछ लोगों ने फसल और पशुधन की हानि भी बताई.

समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान
बिरला ने सभी समस्याओं को बहुत गंभीरता से सुना. उन्होंने प्राथमिकता से समाधान का आश्वासन दिया.

राहत और पुनर्वास कार्य जारी
राहत और पुनर्वास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं. सर्वे ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाएगा.

जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश
बिरला ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की. उन्होंने कई स्पष्ट निर्देश भी जारी किए.

क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे और मुआवजा
क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे शीघ्र पूरा करने को कहा गया. मुआवजा राशि तुरंत जारी करने के निर्देश दिए.

एनडीआरएफ सहायता सुनिश्चित करना
जिन परिवारों को एनडीआरएफ सहायता नहीं मिली है. उनके नाम दोबारा सर्वे कर सूची में जोड़े जाएँ.

किसानों को फसल मुआवजा
फसलों की गिरदावरी कर मुआवजा दिया जाएगा. प्रभावित किसानों को नियमानुसार सहायता मिलेगी.

सरकार हर परिवार के साथ
बिरला ने कहा कि यह कठिन समय है. सरकार और जनप्रतिनिधि हर परिवार के साथ खड़े हैं. उनके जीवन को सामान्य बनाने के लिए प्रयास होंगे. हर संभव कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया.

दौरे में उपस्थित अधिकारी
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा इस दौरान मौजूद थे. भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा भी साथ रहे.

Must Read: मां से जीत का आशीर्वाद और 100 रुपए का शगुन लेकर सतीश पूनिया ने ठोकी ताल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :