जनता के सुझाव पर होगा तैयार: भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जल्द आ रहा सामने, प्रदेशवासी ऐसे दे सकते हैं सुझाव

भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जल्द आ रहा सामने, प्रदेशवासी ऐसे दे सकते हैं सुझाव
Ad

Highlights

भारतीय जनता पार्टी अब जल्द ही अपने चुनावी घोषणा पत्र या संकल्प पत्र (BJP Election Manifesto) का भी ऐलान करने वाली है। इस बार भाजपा के संकल्प पत्र महिला, युवा, दलित और आदिवासियों के साथ ही गुड गवर्नेंस पर भी फोकस किया जाएगा। 

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब जल्द ही अपने चुनावी घोषणा पत्र या संकल्प पत्र (BJP Election Manifesto) का भी ऐलान करने वाली है।

पार्टी की इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई जारी है। चुनावी घोषण या संकल्प पत्र समिति की पहली बैठक का आयोजन हुआ 

मंगलवार को हुई इस बैठक में ये तय किया गया कि इस बार प्रदेश भाजपा डेढ़ करोड़ लोगों से सुझाव प्राप्त करने के बाद अपना संकल्प पत्र घोषित करेगी।

इस बार भाजपा के संकल्प पत्र महिला, युवा, दलित और आदिवासियों के साथ ही गुड गवर्नेंस पर भी फोकस किया जाएगा। 

ऐसे लिए जाएंगे जनता से सुझाव

भारतीय जनता पार्टी 2 सितंबर से प्रदेश में चार स्थानों से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। 

ऐसे में यात्रा के लिए तैयार किए गए रथों पर एक सुझाव पेटी भी  रखी जाएगी, जिसमें जनता अपना सुझाव पत्र डाल सकेगी।

इसी के साथ भाजपा की जनाक्रोश यात्रा और नहीं सहेगा राजस्थान में आए सुझावों को भी ’संकल्प पत्र’ में शामिल किया जाएगा।

यहीं नहीं, प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के वाहन जाएंगे जो संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगेंगे। 

इसके अलावा संकल्प पत्र में साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी से खेती जैसे पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा। 

इसी के साथ संकल्प समिति की बैठक में यह भी तय किया गया कि ये संकल्प राजस्थान की जनता के होंगे। राजस्थान के लोग जो परेशानियां भुगत रहे हैं, उनसे मुक्ति के लिए ही यह संकल्प होंगे।

Must Read: तेज धमाके के साथ महसूस हुए झटके, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दरार आने की खबर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :