भाजपा में फूटा बगावत का बम: टिकट कटने से भाजपा की लड़ाई सड़क पर आई, बागी बन चुनाव लड़ने की तैयारी

टिकट कटने से भाजपा की लड़ाई सड़क पर आई, बागी बन चुनाव लड़ने की तैयारी
Ad

Highlights

बीजेपी ने राजस्थान में अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिसके बाद से पार्टी में जोरदार घमासान मचा हुआ है। टिकट कटने से नाराज विधायकों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बगावती तेवर दिखाए है। 

जयपुर | राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते ही बगावत का बम फूट पड़ा है। 

पहली लिस्ट में अपना नाम नहीं देखकर क्षेत्र के नेता अपने समर्थकों के साथ बगावती तेवर दिखा रहे हैं। 

बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिसके बाद से पार्टी में जोरदार घमासान मचा हुआ है। 

टिकट कटने से नाराज विधायकों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बगावती तेवर दिखाए है। 

टिकट नही मिलने वालों में भरतपुर जिले की नगर से दो बार की विधायक अनिता सिंह गुर्जर, बानसून से पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा, जयपुर की झोटवाड़ा से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और जयपुर के ही विद्याधरनगर से भाजपा के वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का नाम सामने आया है।

नाराज पूर्व विधायक अनीता सिंह ने दिए निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत

भाजपा से टिकट कटने से नाराज भरतपुर की नगर सीट से पूर्व विधायक अनीता सिंह ने बागी तेवर दिखाते कहा है कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो साल 2018 में कामां विधानसभा सीट पर 50 हजार वोटों से हारा था। 

उन्होंने कहा है कि वसुंधरा राजे कैंप का मानकर मुझे भाजपा ने अपने से दूर किया है और उसे टिकट दिया है जिसकी जमानत जब्त होगी।

अनीता सिंह गुर्जर को वसुंधरा राजे का पक्का समर्थक माना जाता है। ऐसे में अब अनीता सिंह ने बागी बनकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। 

देवली-उनियारा सीट से विजय बैंसला का विरोध

इसी के साथ टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से घोषित प्रत्याशी और किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला का भी विरोध तेज हो गया है। 

बैंसला को टिकट दिए जाने को लेकर हजारों समर्थकों ने टोंक प्रभारी रमेश बिधूड़ी के सामने नाराजगी जताई है। 

राजस्थान चुनाव रू बीजेपी की पहली लिस्ट में शामिल हुए सांसद देवजी पटेल पर हुआ हमला, फूटा कार का शीशा, जानें पूरा मामला

सांचौर सांसद देवजी पटेल के काफिले पर हमला

वहीं इधर, जालोर बीजेपी की ओर से सांचौर विधानसभा क्षेत्र से इस बार सांसद देवजी एम पटेल को टिकट दिया है। जिसके बाद से यहां भी उनके विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है।

बुधवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। इस दौरान काफिले में शामिल एक कार का शीशा टूटा है। इस मामले में पटेल के निजी सचिव ने पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी है। 

उदयपुर संभाग में प्रत्याशी के नाम पर विरोध शुरू 

उदयपुर संभाग की 6 सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मदवारों के नाम घोषित कर दिये है लेकिन पार्टी में प्रत्याशी के नाम पर यहां पर विरोध शुरू हो गया।

जिस प्रत्याशी के नाम की घोषणा बीजेपी ने डूंगरपुर सीट पर की है पार्टी के ही कई बड़े पदाधिकारी उसके खिलाफ विरोध में उतर आए। 

डूंगरपुर जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक हुई और बैठक के दौरान प्रत्याशी के नाम पर विरोध भी जताया गया। 

भाजपा की तरफ से सागवाड़ा, चौरासी, कुशलगढ़, डूंगरपुर और बागीदौरा विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया। 

इसमें डूंगरपुर से बीजेपी ने नए चेहरे के रूप में बंशी लाला कटारा को मौका दिया है। 

Must Read: आज जयपुर में रैली करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, चलेंगे चुनावी समीकरण बिगाड़ने की चाल

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :