कहलाते हैं राजस्थान के योगी: सांसद बालक नाथ का दावा, कांग्रेस की होगी सबसे बुरी हार

सांसद बालक नाथ का दावा, कांग्रेस की होगी सबसे बुरी हार
baba balak nath
Ad

Highlights

बालक नाथ का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने राजस्थान और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने हनुमानढ़ में एक सभा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बौखलाई हुई है। 

हनुमानढ़ | राजस्थान के ’योगी’ कहे जाने वाले अलवर के सांसद महंत बालक नाथ एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। 

यूपी सीएम योगी की तरह ही भगवा कपड़ों ने रहने वाले महंत बालक नाथ को भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है। 

उनकी अलवर की जनता में काफी अच्छी पकड़ है। 

2019 के लोकसभा चुनावों में अलवर से कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराने वाले बालक नाथ को हाल ही में भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। 

इसी बीच बालक नाथ का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने राजस्थान और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। 

उन्होंने हनुमानढ़ में एक सभा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बौखलाई हुई है। 

आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की इतिहास में सबसे बुरी हार होने वाली है। 

राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराध, पेपर लीक के मामलों ने पूरे देश में शर्मसार किया है। ऐसे में प्रदेश की जनता अब कांग्रेस का सफाया करेगी। 

बाबा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। यहीं कारण है कि कांग्रेस उनके रहते हाशिये पर चली गई है।

उन्होंने देश में बढ़ रहे हिन्दू-मुस्लिम विवाद मामलों को पर कहा कि देश में कुछ विरोधी ताकते हैं, जो हमारी अखंडता को तोड़ने का काम कर रही हैं।

कांग्रेस दिग्गज को 3 लाख वोटों से दी थी शिकस्त

भाजपा में बाबा बालक नाथ का कद ऐसे ही नहीं बढ़ा है। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।

Must Read: राजस्थान विधानसभा में भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ पर निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :