Rajasthan: भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम करेगा

भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम करेगा
BJYM Program on Kargil vijay diwas
Ad

जयपुर, 17 जुलाई 2024: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) राजस्थान, करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 26 जुलाई 2024 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम के सह संयोजक बनाए गए नरपत चारण ने बताया कि करगिल विजय दिवस, भारत के लिए एक गर्व का दिन है, जब 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों ने करगिल में विजय प्राप्त की थी। इस वर्ष इस ऐतिहासिक विजय की 25वीं वर्षगांठ को और भी विशेष बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

मशाल रैलियों का आयोजन: प्रदेश विधानसभा स्तर पर कम से कम 500 युवा मशाल लेकर जुड़स में सम्मिलित होंगे। विभिन्न जिलों में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित मशाल रैलियों में कुल 2500 मशालें और 2500 युवा भाग लेंगे। यह मशाल रैलियाँ प्रतीकात्मक और ऐतिहासिक स्थलों जैसे करगिल शहीदों और करगिल युद्ध स्थलों से प्रारंभ की जाएंगी।

विजय दीप प्रज्ज्वलन: प्रत्येक मशाल रैली का समापन एक प्रमुख स्थान पर "विजय दीप" प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा, जो 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक अखण्ड रूप से 25 घंटे तक जलता रहेगा। इस आयोजन के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं जो विजय दीप की देखभाल करेंगी।

सार्वजनिक कार्यक्रम: 26 जुलाई की शाम को विजय दीप के समक्ष एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा सम्मेलन, देश भक्ति भजन संध्या, कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में कम से कम 1000 युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

bjym program on Kargil vijay diwas rajasthan

प्रचार और प्रसार: कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सभी जिलाध्यक्ष और संयोजक सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार करेंगे। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा।

BJYM प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने कहा, "करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम अपने वीर सैनिकों को नमन करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करें और उन्हें हमारे वीर जवानों के बलिदान से प्रेरित करें।"

सभी जिलों में 19 और 20 जुलाई को कार्यक्रम की तैयारी हेतु जिला बैठकें आयोजित की जाएंगी, जबकि 21 और 22 जुलाई को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाएगा।

Must Read: कांग्रेस नेता भीमराज भाटी का बड़ा खुलासा, रोहट जम्बूरी में बेटियों का रेप हुआ, सीएम गहलोत को बताया लेकिन कुछ नहीं किया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :