आरोपों पर बोली वसुंधरा : क्या कभी दूध और नींबू रस मिल सकते है, वसुंधरा राजे का निशाना किस पर था

क्या कभी दूध और नींबू रस मिल सकते है, वसुंधरा राजे का निशाना किस पर था
vasundhara raje
Ad

Highlights

  • राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब एक्शन मोड़ में आ चुकी है
  •  वसुंधरा राजे बीकानेर संभाग की यात्रा पर है 

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब एक्शन मोड़ में आ चुकी है और सिलसिलेवार कार्यक्रम कर रही है. इन दिनों वसुंधरा राजे बीकानेर संभाग की यात्रा पर है और उनके प्रोग्राम में लगातार जुट रही भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि अब आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुकी है.

सूरतगढ़ की ऐसी ही एक सभा में वसुंधरा राजे ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर एकसाथ चुप्पी तोड़ी है और बिना किसी का नाम लिए सब आरोपों का जवाब दे दिया है. 

गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे को लगातार अपने निशाने पर ले रखा है. सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे की सरकार में हुए कथित घोटालों के विरोध में एक दिन का अनशन किया था और लगातार उन घोटालों की जाँच के लिए अपनी ही सरकार को घेर रहे है.

लेकिन सचिन पायलट के आरोप पर अब वसुंधरा राजे ने बड़ा पलटवार किया है और अपने हिसाब से जवाब दिया है. एक लम्बी चुप्पी के बाद वसुंधरा राजे का सचिन पायलट के आरोपों का जवाब देना एक बड़ी सियासी चर्चा का विषय बन गया है. 

सूरतगढ़ की एक सभा में वसुंधरा राजे ने कहा कि कई लोग षड्यंत्रपूर्वक एक ही झूठ बोलते आ रहे है कि वे मिले हुए है, उनमे तो मिलीभगत है. जिनसे सिदान्त नहीं मिलते,विचारधारा नहीं मिलाती, रोज-रोज जो कर्णभेदी और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते है. उनसे मिलीभगत कैसे संभव है ?

क्या कभी दूध और नींबू रस आपस में मिल सकते है ? हमें अहंकार के त्याग नियम का अनुसरण करना चाहिए. 

हल्दी की गांठ मिल जाती है तो खुद को पंसारी समझ लेते है. 

अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब  देते हुए वसुंधरा राजे यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि नए-नए राजनीतिज्ञों में यह होता है कि उन्हें हल्दी की गाँठ मिल जाती है तो वे खुद को पंसारी समझ बैठते है. ना तो छोटो से सद व्यवहार और ना ही बड़ो का सम्मान करते है. पर हमारी भाजपा में ऐसा नहीं है. 

अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना 

इस दौरान वसुंधरा राजे ने ना केवल सचिन पायलट के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया बल्कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. राजे ने 24 अप्रैल से राजस्थान भर में सरकार द्वारा लगाए जाने वाले महंगाई राहत कैम्प पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लगाना ही है तो भृष्टाचार राहत कैम्प लगाना चाहिए, महंगाई अपने आप कम हो जाएगी. 

Must Read: राजस्थान में कितनी होंगी लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की रिजर्व सीट? जानें पूरा गणित

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :