जयपुर: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 व्यापक स्तर पर मनाया जाए -मुख्य सचिव

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 व्यापक स्तर पर मनाया जाए -मुख्य सचिव
मुख्य सचिव सुधांश पंत
Ad

Highlights

भजन लाल शर्मा नव नियुक्त राजकीय कार्मिकों के  उत्साह-वर्धन के लिए उन्हें संबोधित करेंगे

राज्य भर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा,  जिसमें 20 हज़ार से अधिक नवनियुक्त कार्मिक शामिल होंगे। 

जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शासन सचिवालय (Government Secretariat) में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 की तैयारियों के संबंध में बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि 29 जून 2024 को राज्य भर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा,  जिसमें 20 हज़ार से अधिक नवनियुक्त कार्मिक (newly appointed personnel) शामिल होंगे। 

महोत्सव में मुख्यमंत्री (CM)  भजन लाल शर्मा नव नियुक्त राजकीय कार्मिकों के उत्साह-वर्धन के लिए उन्हें संबोधित करेंगे तथा चयनित कार्मिकों से संवाद भी करेंगे।

पंत ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये तथा उनसे सुझाव भी लिए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम (state level program) का आयोजन जयपुर में मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल (Tagore International School) के ऑडिटोरियम (auditorium) में किया जाएगा।

जिला स्तर पर महोत्सव के आयोजन के लिए स्थान का चयन जिला प्रशासन (district administration) द्वारा किया जाएगा। यह उत्सव सरकार के रोजगार प्रदान करने के प्रयासों का ही परिणाम है।

मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री रोज़गार उत्सव में उपस्थित सभी कार्मिकों को उपस्थिति प्रमाण पत्र के अलावा वेलकम किट (welcome kit) का वितरण किया जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों से नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Must Read: वसुंधरा राजे का अशोक गहलोत पर ट्वीटर वार, जयपुर ब्लास्ट केस पर तोड़ी चुप्पी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :